मऊ: कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कुछ लोग अपने घरों के लिए सड़कों पर निकल पड़े हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए योगी सरकार द्वारा कुछ बसों को संचालित किये जाने का निर्देश जारी किया गया है. इसी निर्देश का पालन करते हुए मऊ जिले से भी कुछ बसों का संचालन किया गया. बसों का संचालन होने से फंसे यात्रियों को उनके घर भेजा गया.
इस बारे में जानकारी देते हुए रोडवेज के एआरएम एमके पांडेय ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय से यात्री सेवा के लिए 25 बसों का संचालन शुरू किया गया. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी से वार्ता कर फिलहाल 5 बसों का संचालन किया गया है. फंसे हुए यात्रियों को उनके घर भेजा जा रहा है.