मऊ: 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सपा और बसपा की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती को पीएम बनाने का संकल्प लिया गया. आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान भी कर दिया गया है. दोनों पार्टीयों के कार्यकर्ता आपस में मंथन कर 2019 की तैयारियों को लेकर जुट गए हैं.
रविवार को मऊ जिले के सरल खांसी थाना क्षेत्र के नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंचे. बसपा जोन प्रभारी बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि इस बार का चुनाव झूठ और सच के बीच है. सिर्फ हमारे लोगों के पास मुद्दा है. बाकी विपक्षियों के पास झूठ का पुलिंदा है. इस बैठक से दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बना कर देश में अपने नेता मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है.
वहीं साथी सपा के जिला अध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव ने बताया कि पहली बार दोनों दलों की बैठक के साथ हुई. इतनी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को देखकर अच्छा महसूस कर रहे हैं. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर आप समझ सकते हैं कि आने वाले चुनाव में नतीजा क्या होगा. वहीं अखिलेश यादव को पीएम बनाने पर धर्म प्रकाश यादव ने कहा कि इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व ही करेगा.