मऊ: जिले के परदहां विकासखंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर के प्रधानाचार्य श्रीनिवास सिंह ने उन्होंने गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है. पहाड़पुर प्राथमिक स्कूल का कायाकल्प इस तरह का हो गया है कि उसने आस-पास के कॉन्वेंट स्कूल को भी पीछे छोड़ दिया हैं. यह विद्यालय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर गरीब बच्चों को शिक्षा किसी भी कान्वेंट स्कूल से बेहतर तरीके से दी जाती है. आधुनिक तकनीकी को अपनाकर बच्चों को विभिन्न पाठ्यक्रमों को सिखाया जाता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही विद्यालय परिसर को भी हरा भरा और सुंदरीकरण किया गया है.
इस विद्यालय में जिले के किसी भी प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल से कम सुविधाएं नही है. यहां पर जहां कंप्यूटरकृत क्लास रूम है, तो वही इंटरनेट की व्यवस्था भी हैं. आधुनिक तकनीकी सीसीटीवी, प्रोजेक्टर कम्यूटर से सुसज्जित इस विद्यालय का कोना-कोना चमकता दिखाई देता है.
वेतन का 5 हजार स्कूल के लिए
प्रधानाध्यापक श्रीनिवास सिंह स बताते हैं कि "जब 2016 में विद्यालय का प्रभार मुझे मिला, मैं प्रधानाध्यापक बना तभी से विद्यालय के कायाकल्प के प्रति अपने कदम तेजी से बढ़ाने शुरू कर दिए. मेरा एक ही उद्देश्य है कि गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले. इसके लिए मुझसे जितना हो पाता है उतना करता हूं. ग्रामीणों और शिक्षक साथियों का साथ मिला तो शैक्षणिक माहौल तो बेहतर बनाने का काम और तेज हो गया." श्रीनिवास सिंह बताते हैं कि "शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए संसाधनों की जो जरूरत है उसके लिए सरकारी बजट नाकाफ़ी है. ऐसे में मैने तय किया कि अपने वेतन से ही 5 हजार रुपए प्रति माह निकालकर स्कूल को संवारा जाए. क्योंकि शिक्षक की नौकरी से ही हम लोग अच्छा वेतन पाते हैं, तो क्यों न गरीब के बच्चो को पढ़ाने के लिए स्कूल का कायाकल्प किया जाए. विद्यालय के पूरी टीम ने साथ वेतन दिया तो आज स्कूल ने जिले में अपनी अलग पहचान बना ली.