मऊ: जिले में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विधिक सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर वादी फोन कर अपनी समस्या और जरूरत के अनुसार सलाह ले सकते हैं. दीवानी कचहरी में भीड़ न हो और वादियों को इस लॉकडाउन के दौरान परेशान न होना पड़े इसको ध्यान में रखकर हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है.
जरूरतमंदों के लिए जारी किया गया नंबर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा और सचिव सत्यवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए लीगल एड टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है.
विधिक सहायता के लिए कोई भी कर सकता है कॉल
सचिव सत्यवीर सिंह ने बताया कि किसी को विधिक सहायता की आवश्यकता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1800-419-0234 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा लीगल एड हेल्पलाइन नंबर पर अधिवक्ता शशिकला पांडेय मोबाइल नंबर 9450019664, अधिवक्ता दीपांशु दास मोबाइल नंबर 9451321172 और दुश्यंत कुमार मिश्रा मोबाइल नंबर 9415424592 विधिक सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे, जिसे भी विधिक सहायता की आवश्यकता है. वह इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.