मऊ: घोसी उपचुनाव के रण में 11 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें प्रमुख रूप से भाजपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी हैं. ऐसे में चुनावी जंग को जीतने का दावा तो सभी कर रहे है. लेकिन जनता किसके सिर पर जीत का ताज पहनाएगी, इसका फैसला अगामी 24 अक्टूबर को होगा.
मैदान में हैं 11 प्रत्याशी
घोसी विधानसभा के विधायाक फागू चौहान को बिहार राज्य का राज्यपाल बनाया गया. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की जंग हो रही है. इस बार 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. आपको बताते चलें कि 2017 के चुनाव में बीजेपी के फागू चौहान को जनता ने जीत का ताज पहनाया था.
इसे भी पढ़ें- उपचुनाव जीतने के लिए सभी दलों ने झोंकी ताकत
पिछले चुनावों पर एक नजर
इसके पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के सुधाकर सिंह को जीत मिली थी. लेकिन इस बार सुधाकर निर्दल हो गए हैं. जिनका सपा जमकर समर्थन कर रही है. 2007 में बसपा से चुनाव लड़कर फागू चौहान विधानसभा पहुंचे थे. जबकि 2002 में फागू चौहान को भाजपा से ही जीत मिली थी. अब 2019 में उपचुनाव की प्रकिया चल रही है. इस चुनाव में सभी प्रत्याशी अपनी ही जीत का दम भर रहे हैं, लेकिन जनता किसके किस्मत को चमकाती है ये देखना अभी बाकी है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर में कांटे की टक्कर, प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे और वादे
भाजपा प्रत्याशी ने भरा जीत का दम
भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर ने बताया कि हमारी लड़ाई बसपा के प्रत्याशी कय्यूम अंसारी से है. लेकिन मुझे पता है कि जिस तरह से 2017 के चुनाव में जनता ने बीजेपी का साथ दिया था, ठीक उसी तरह इस बार भी बीजेपी को ही जीत मिलेगी.
घोसी की जनता 'चाभी चुनाव चिन्ह' पर करेगी मतदान
सपा समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिहं ने बताया कि प्रदेश में चल रहे उपचुनाव में सपा की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि हमारे पर्चे के साजिश के तहत खारिज कर दिया गया. जिस कारण हम चुनाव साइकिल के सिबंल से नही लड़ पा रहे हैं. लेकिन घोसी की जनता 'चाभी चुनाव चिन्ह' पर वोट देकर हमें जिताएगी.
बसपा के कय्यूम अंसारी ने बताया कि हमारी लड़ाई किसी से भी नहीं है. हम एक लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीत रहे है. वहीं कांग्रेस के राजमंगल यादव का हौसला भी बुलंद है. राजमंगल ने सीधे तौर पर प्रशासन, चुनाव आयोग सहित बीजेपी पर आरोप लगाया है कि ये लोग के द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है. इसी कारण हमें जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है और जीत पक्की है.