मऊ: जनपद में मुख्तार अंसारी गिरोह से संबंधित अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए मंगलवार को तीन मछली माफिया के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की. इसमें से एक को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जनपद की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरोह बनाकर आपराधिक-समाजविरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त अवैध तरीके से मछली का व्यवसाय करते हुए और अन्य छोट-बड़े विधिपूर्ण मछली का करोबार करने वाले व्यापारियों में भय व्याप्त कर लाभ अर्जित करने वाले तीन शातिर मछली माफिया के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई. इसमें से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया.
गिरफ्तार अपराधी आन्ध्र प्रदेश निवासी मोहम्मद इस्माइल है. इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. वहीं दो अन्य के नाम इदारतगंज निवासी गैंग लीडर पारसनाथ सोनकर और खलीलाबाद निवासी छोटई सोनकर हैं.