मऊ: घोसी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बाल कृष्ण चौहान के जिले में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही मतदान से पहले ही जीत की खुशी मना ली. सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी संग जुलूस निकालकर नगर में भ्रमण किया.
दरअसल 1999 के लोकसभा चुनाव में बाल कृष्ण चौहान ने बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद का सफर तय किया था. इसके बाद से वह लगातार बसपा में रहे, लेकिन इस बार के चुनाव में बसपा से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस ने इसका उन्हें इनाम भी दिया और घोसी लोकसभा सीट से टिकट दे दिया.
बुधवार को जिले के प्रथम आगमन पर मोहम्मदाबाद गोहना कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ बाल कृष्ण चौहान का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर खूब जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरानबाल कृष्ण चौहान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की जनता की आवाज संसद तक पहुंचाने और उनकी समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा जनता की जो भी समस्या होगी, उस पर ईमानदारी से काम किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी गांधीवादी और सेक्यूलर है. इसलिए हर हाल में जनता की समस्या को प्राथमिकता दी जाएगी.