ETV Bharat / state

मऊ: घाघरा नदी उफान पर, दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा - मऊ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बारिश के कारण घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे जिले के 20 गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वहीं प्रशासन की ओर से लगातार गांवों का दौरा किया जा रहा है और बाढ़ से बचाव की तैयारियां की जा रही है.

etv bharat
बढ़ रहा घाघरा नदी का जलस्तर.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 5:38 PM IST

मऊ: जिले में घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे मधुबन क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. नदी का पानी गांव के मुहाने तक पहुंच गया है. 20 गांवों में बाढ़ का खतर बना हुआ है. कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है.

चार दिनों से नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. 22 सेंटीमीटर की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. जलस्तर अगर इसी तरह से बढ़ता रहा, तो मधुबन तहसील क्षेत्र के चक्की मूसा डोही, भगत का पूरा बिंदटोलिया, नई बस्ती, जलवा, विशनपुर सहित कई गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे. प्रशासन की टीम लगातार गांवों का दौरा कर रही है.

पिछले सप्ताह रिंग बांध टूट गया था, जिसकी मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन अभी बांध में कई स्थानों से पानी का रिसाव हो रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन भी अलर्ट है और बाढ़ से बचाव की तैयारियां कर रहा है. पिछले दिनों जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि उन्हें बाढ़ से किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसके भी बाढ़ क्षेत्र में पीड़ित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से अभी तक बड़ी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बांध टूट जाने के कारण नाव पलट गई थी और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी.

मऊ: जिले में घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे मधुबन क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. नदी का पानी गांव के मुहाने तक पहुंच गया है. 20 गांवों में बाढ़ का खतर बना हुआ है. कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है.

चार दिनों से नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. 22 सेंटीमीटर की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. जलस्तर अगर इसी तरह से बढ़ता रहा, तो मधुबन तहसील क्षेत्र के चक्की मूसा डोही, भगत का पूरा बिंदटोलिया, नई बस्ती, जलवा, विशनपुर सहित कई गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे. प्रशासन की टीम लगातार गांवों का दौरा कर रही है.

पिछले सप्ताह रिंग बांध टूट गया था, जिसकी मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन अभी बांध में कई स्थानों से पानी का रिसाव हो रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन भी अलर्ट है और बाढ़ से बचाव की तैयारियां कर रहा है. पिछले दिनों जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था कि उन्हें बाढ़ से किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसके भी बाढ़ क्षेत्र में पीड़ित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से अभी तक बड़ी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बांध टूट जाने के कारण नाव पलट गई थी और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.