ETV Bharat / state

मऊ: रूप बदलकर अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार - mau police arrested five gangsters

उत्तर प्रदेश के मऊ में रूप बदलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिये एएसपी के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया गया. पुलिस को आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस समेत चोरी के नगद भी बरामद हुये हैं.

शातिर चोरों का गिरोह हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:26 PM IST

मऊ: जिले में रूप बदलकर चोरी की लूट और गोली मारकर हत्या जैसे अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा, जिन्दा कारतूस और लूट के रूपये बरामद हुये हैं.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें :- अशोक हत्याकाण्ड: 5 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीणों का हुजूम पहुंचा थाने

रूप बदलने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

जिले में घटित तीन घटनाओं में पहली घटना 23 अगस्त को घोसी कोतवाली में हुई जिसमें एक बैंक फ्रेंचाइजी चलाने वाले युवक से 20 लाख रूपये की लूट की गई थी. दोहरीघाट थाना क्षेत्र अहिरानी पेट्रोल पंप के पास 20 अगस्त को एक होन्डा साइन मोटर साइकिल की लूट हुई.

20 अगस्त को ही मोहम्मद कोतवाली क्षेत्र में एक व्यवसायी ने रंगदारी देने से मना किया तो उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

आरोपी के शरणदाता हिरासत में

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना करने के बाद वह अपना गेटअप चेंज कर लेते हैं जिसकी उनकी पहचान नहीं हो पाती है. अभियुक्तों के साथ उनके दो शरणदाताओं को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

मऊ: जिले में रूप बदलकर चोरी की लूट और गोली मारकर हत्या जैसे अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को तमंचा, जिन्दा कारतूस और लूट के रूपये बरामद हुये हैं.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें :- अशोक हत्याकाण्ड: 5 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा, ग्रामीणों का हुजूम पहुंचा थाने

रूप बदलने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

जिले में घटित तीन घटनाओं में पहली घटना 23 अगस्त को घोसी कोतवाली में हुई जिसमें एक बैंक फ्रेंचाइजी चलाने वाले युवक से 20 लाख रूपये की लूट की गई थी. दोहरीघाट थाना क्षेत्र अहिरानी पेट्रोल पंप के पास 20 अगस्त को एक होन्डा साइन मोटर साइकिल की लूट हुई.

20 अगस्त को ही मोहम्मद कोतवाली क्षेत्र में एक व्यवसायी ने रंगदारी देने से मना किया तो उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

आरोपी के शरणदाता हिरासत में

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना करने के बाद वह अपना गेटअप चेंज कर लेते हैं जिसकी उनकी पहचान नहीं हो पाती है. अभियुक्तों के साथ उनके दो शरणदाताओं को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

Intro:मऊ - जनपद में वेश (रुप ) बदलकर चोरी लूट व गोली मारकर हत्या जैसे अपराध करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने मे जनपद पुलिस को सफलता मिली है। जिसकी वजह से पुलिस ने तीन तीन घटना का खुलासा एक साथ कर अपराध और अपराधियो को अंकुश लागने का काम किया है। जिले में लगातार बढ रही आपराधिक घटनाओ पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने जिले के सभी थानो पर सर्च आपरेशन चलाने का जिम्मा सौपा था जिसमें पुलिस ने पाँच अभियुक्तो को गिरफ्तर किया और उनके द्वारा जनपद में कारित घटनाओ का खुलासा किया। गिरफ्तार अभियुक्त घटना को अंजाम देने के बाद अपना गेटअप चेंज कर लेते थे जिसकी उनकी पहचान नही हो पाती है। इनके पास तमंचा जिन्दा कारतूस लूट के रुपये बरामद हुए है।
Body:घोसी कोतवाली और मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली से ये तीन घटनाओ का खुलासा किया है । खुलासे में पुलिस को पुछताछ और उनसे बरामद सामानो में लूट के चालीस हजार रुपये एक तमंचा जिन्दा कारतुस और रुप बदलने के सामान बरामद किया है । जिसमें प्रमुख रुप बालो को बदलने वाले बिग को देखकर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो से पुछताछ किया तो अभियुक्तो ने बताया कि वह बिग का इस्तेमाल घटनाओ को कारित करने के दौरान करते है । घटना करने के बाद वह अपना गेटअप चेंज कर निकल जाते है जिसकी उनकी पहचना नही हो पाती है । अभिक्तो के साथ उनके दो शरणदाताओ को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और उनसे भी पुछताछ करने मे जुटी हुई है ।
जिले में घटित तीन घटनाओ मे पहली घटना 23 अगस्त को जिले के घोसी कोतवाली में हुी जिसमें एक बैकं फ्रेन्चाइजी चलाने वाले युवक से गिरफ्तार अभियुक्त ने एक लाख 20 हजार की लूट की थी जिसका पुलिस ने खुलासा किया । दूसरी घटना 25 अगस्त की है जिसमें जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र अहिरानी पेट्रोल पंम्प के पास एक होन्डा साइन मोटर साइकिल की लूट हुई उसी दिन शाम को तीसरी घटना जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक व्यवसायी से रंगदारी मागने का मामला प्रकाश में आया । व्यापारी ने पैसे देने से इंकार किया तो उसको गोली मार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया है ।
गिरफ्तार अभियुकतो के पास लूट की एक मोटरसाइकिल , एक 12 बोर का तंमचा दो जिन्दा कारतूस , लूट के चाली हजार रुपये नगद बरामद हुआ है । गिरफ्तार शिवकुमार जिले के घोसी कोतावाली क्षेत्र के भटौली गाव का है । दूसरा छेदी यादव भी इसी गाव का है । तीसरा छठुठु यादव भी स्थानीय कोतवाली के झझवा गाव का रहने वाला है । ताडक यादव , व दिनेश यादव आजमगढ जनपद के रहने वाले है ।
Conclusion:गौरतलब हो की जिले में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिषक अनुराग आर्य ने पुलिस टीम को सक्त आदेश दिया है की अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल के अंदर भेजा जाये, ताकि जनपद अपराध मुक्त हो सके

बाइट-1-2- शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (अपर पुलिस अधीक्षक मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.