मऊ: घोसी से बसपा सांसद अतुल राय ने युवती से दुष्कर्म मामले में शनिवार की सुबह वाराणसी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. वहीं मऊ कोतवाली में देर शाम को धोखाधड़ी के आरोप में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- सपा-बसपा गठबंधन से घोसी लोकसभा सीट से बसपा से निर्वाचित सांसद अतुल राय की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
- सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शबीर अहमद ने धोखाधड़ी समेत आठ गंभीर धाराओं में मऊ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
- नामांकन के दौरान शपथ पत्र में दर्शाए 13 अपराधिक मामले लंबित होने के साथ तथ्यों को छुपाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया.
लोकसभा चुनाव के दौरान घोसी संसदीय सीट से बसपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी अतुल राय ने 25 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था. नामांकन पत्र के साथ दिए गए नोटरी शपथ पत्र में कुल 13 अपराधिक मामले दर्शाए गए थे, जबकि उनके ऊपर जांच में 24 मामले से भी ज्यादा प्रकाश में आया है. सहायक निर्वाचन अधिकारी शब्बीर अहमद ने शहर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम, मऊ