मऊ : जिले में सरकार और प्रशासन के लाख जागरूक करने के बाद भी लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. इसी को लेकर नगर क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों और ग्राहकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क लगाने वालों का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही जुर्माना नहीं देने पर एफआईआर दर्ज की गई.
सिटी मजिस्ट्रेट जे एन सचान ने इस दौरान बताया कि सरकार का आदेश है कि सभी लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. इसके अलावा दुकानदारों को प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि दुकान पर मास्क लगाकर समाजिक दूरी का पालन करें. साथ आने वाले ग्राहकों का हाथ सैनिटाइज कराकर ही दुकानदारी करें.
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस आदेश का पालन हो रहा है कि नहीं, यही देखने के लिए अभियान चलाया गया. आजमगढ़ मोड़ से लेकर अलिबिल्डिंग मार्केट तक चेक किया गया. इस दौरान पांच दुकानों से एक-एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही एक दुकानदार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही सभी को नियम का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
सरकार की मंशा है कि जल्द से जल्द देश कोरोना महामारी से निजात पाये. इसके लिए समाजिक दूरी का पालन करने का सख्त निर्देश है. साथ ही मास्क लगाने के लिए सभी से अपील की जा रही है. वहीं नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.