ETV Bharat / state

परिजनों की गुहार, 'जिंदा न सही तो मुर्दा ही लौटा दो मेरे लाल को' - request to government

यूपी के मऊ जिले में एक परिवार अपने मरे हुए बेटे के शव को वापस लौटा लाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है. दरअसल उनका बेटा दो साल पहले कमाने के लिए सऊदी गया था. वहां उसकी तबीयत खराब होने के बाद वह वतन वापस लौटना चाहता था, लेकिन शुक्रवार को अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई.

मीडिया के सहारे सरकार से लगा रहे गुहार
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 12:10 AM IST

मऊ : जिंदा तो नहीं, मुर्दा ही लौटा दो मेरे लाल को. कुछ साल पहले कमाने के लिए विदेश गए एक युवक का परिवार सरकार से उसकी लाश लौटा लाने की गुहार लगा रहा है. युवक के जीते जी उसने कई कोशिशें की कि भारत सरकार तक अपनी बात पहुंचा कर जिंदा अपने वतन लौट सके, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका. आखिरकार शुक्रवार को सऊदी में ही युवक की मौत हो गई.

मीडिया के सहारे सरकार से लगा रहे गुहार

मामला जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के चकाउत गांव का है. यहां रहने वाला मोहम्मद इरफान दो साल पहले कमाने के लिए सऊदी गया था. वहां नौकरी के दौरान उसे चोट लग गई, जिसमें उसकी किडनी खराब हो गई. इरफान पिछले आठ महीने से वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए भारत सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहा था. उसकी वॉयस रिकॉर्डिंग वायरल भी हुई और लोकल मीडिया में इसे जगह भी मिली. पर किसी भी तरह उसकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच सकी. आखिरकार शुक्रवार को सऊदी में ही उसने दम तोड़ दिया.

इसके बाद मृतक के चाचा ने इसरार अहमद ने बताया कि सरकार से उनकी उम्मीदें टूट चुकी हैं. इसलिए वह मीडिया की शरण में आकर गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे के शव को ही वतन वापस मंगा दें. ताकि परिजन उसका अंतिम संस्कार कर सकें. पीड़ित परिजनों ने पिछले 8 महीनों से विदेश मंत्रालय से लेकर मुख्यमंत्री तक को कई पत्र लिखे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब तो उनके मुंह से एक ही बात निकल रही है कि 'जिंदा न सही तो मुर्दा ही लौटा दो मेरे लाल को.'

मऊ : जिंदा तो नहीं, मुर्दा ही लौटा दो मेरे लाल को. कुछ साल पहले कमाने के लिए विदेश गए एक युवक का परिवार सरकार से उसकी लाश लौटा लाने की गुहार लगा रहा है. युवक के जीते जी उसने कई कोशिशें की कि भारत सरकार तक अपनी बात पहुंचा कर जिंदा अपने वतन लौट सके, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका. आखिरकार शुक्रवार को सऊदी में ही युवक की मौत हो गई.

मीडिया के सहारे सरकार से लगा रहे गुहार

मामला जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के चकाउत गांव का है. यहां रहने वाला मोहम्मद इरफान दो साल पहले कमाने के लिए सऊदी गया था. वहां नौकरी के दौरान उसे चोट लग गई, जिसमें उसकी किडनी खराब हो गई. इरफान पिछले आठ महीने से वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए भारत सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहा था. उसकी वॉयस रिकॉर्डिंग वायरल भी हुई और लोकल मीडिया में इसे जगह भी मिली. पर किसी भी तरह उसकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच सकी. आखिरकार शुक्रवार को सऊदी में ही उसने दम तोड़ दिया.

इसके बाद मृतक के चाचा ने इसरार अहमद ने बताया कि सरकार से उनकी उम्मीदें टूट चुकी हैं. इसलिए वह मीडिया की शरण में आकर गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे के शव को ही वतन वापस मंगा दें. ताकि परिजन उसका अंतिम संस्कार कर सकें. पीड़ित परिजनों ने पिछले 8 महीनों से विदेश मंत्रालय से लेकर मुख्यमंत्री तक को कई पत्र लिखे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब तो उनके मुंह से एक ही बात निकल रही है कि 'जिंदा न सही तो मुर्दा ही लौटा दो मेरे लाल को.'

Intro:मऊ - जिंदा तो नहीं मुर्दा ही लौटा दे मेरे लाल को जी हम बात कर रहे हैं मधुबन थाना क्षेत्र के चकाउत गांव निवासी एक युवक सऊदी में पिछले 8 महीने से इलाज के दौरान वतन वापसी का गुहार लगा रहा था लेकिन उसकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंची और आज उसकी मृत्यु हो गई । दुखी और निराश परिजन ईटीवी भारत के सामने अपने मरे हुए बच्चे की शव को अपने वतन वापस मंगाने के गुहार लगाई।


Body:कमाने के लिए लगभग 2 वर्ष पहले मोहम्मद इरफान सऊदी गया था नौकरी करने के दौरान उसे चोट लग गई जिसमें उसके किडनी खराब हो गई। पिछले 8 माह से पीड़ित इरफान ने भारत सरकार से अपना वॉइस रिकॉर्डिंग कर वीडियो वायरल किया था जिसे मऊ की मीडिया ने स्थान दिया था लेकिन भारत सरकार तक उसकी आवाज नहीं पहुंची और वह वतन वापस नहीं आ पाया राज अस्पताल में उसकी मौत हो गई इस संबंध में मृतक के चाचा इसरार अहमद ने सरकार से उम्मीदें छोड़ मीडिया के शरण में आकर गुहार लगा रहा है कि मेरे बेटे का शव को वतन वापस मंगा ले जिससे अंतिम संस्कार कर सके। पीड़ित परिजन पिछले 8 महीनों से विदेश मंत्रालय से लगाए मुख्यमंत्री तक कई पत्रों का पत्राचार किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अब तो उनके मुंह से एक ही शब्द निकल रहा है जिंदा ना सही तो मुर्दा ही लौटा दे मेरे लाल को


Conclusion:अब देखना होगा कि सऊदी की सरकार और भारत सरकार को उसको उसके शव को सुपुर्द करती है कि नहीं परिजनों को हम मीडिया पर ज्यादा भरोसा है


बाइट - इशरार अहमद - मृतक के चाचा


वेद मिश्रा
मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.