मऊः 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर जिले के आइटीआइ प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें युवाओं को बेहतर रोजगार का मौका मिलने जा रहा है. इसके लिए कई विभागों की तरफ से अपने-अपने स्टाल लगाए जाएंगे. रोडवेज प्रशासन की तरफ से भी संविदा चालकों की भर्ती के लिए स्टाल लगाकर आवेदन पत्र भरकर सीधे भर्ती की जाएगी. यहां उनका ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा. यहां पास होने वाले संविदा चालकों को कानपुर ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा. ट्रेनिंग के बाद संविदा चालकों को तुरन्त बस पकड़ा दी जाएगी.
विवेकानंद जयंती पर आयोजन
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है. ऐसे में शासन-प्रशासन की तरफ से इस दिन रोजगार मेला आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत 12 जनवरी को आइटीआइ मैदान में वृहद मेला आयोजित होने जा रहा है. इस मेले में हजारों बेरोजगार युवकों के शामिल होने की संभावना है. मेले में विभिन्न कंपनी साक्षात्कार लेंगी. योग्यता के अनुसार वेतन और पद दिया जाएगा. इसके साथ ही मऊ जनपद में 62 रोडवेज चालकों की कमी है. इसमें मऊ रोडवेज में 22 व दोहरीघाट में 40 चालक शामिल हैं. इनके लिए सीधे आवेदन लेने की व्यवस्था की गई है. आवेदक का कक्षा आठ पास होना जरूरी है. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, अंक प्रमाण पत्र (टीसी) लाना जरूरी है.