मऊ: जनपद में सदर तहसील के बहरीपुर गांव के लेखपाल अजय राय को जांच के बाद डीएम ने निलंबित कर दिया है. लेखपाल के द्वारा दो मंजिला मकान वाली भूमि को आवासीय भूमि दिखा दिया गया था. इसके बाद जांच करने के बाद शिकायत सही मिलने पर डीएम ने कार्रवाई करते हुये लेखपाल को निलंबित कर दिया.
डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बहरीपुर गांव निवासी झिलमिट की भूमि पर दो मंजिला मकान बना हुआ है. भूमि पर मास्टर प्लान द्वारा अवैध निर्माण के संबंध में बीते 18 फरवरी को नोटिस भी जारी किया गया था. वहीं लेखपाल अजय राय ने दो मंजिला भवन के निर्माण को छिपाकर आवासीय भूमि दिखाकर बिक्री के लिए 03 मार्च को अनुमति प्रदान कर दी.
03 मार्च को ही कानूनगो राजेन्द्र सिंह ने भी जांच किये बिना ही ब्रिकी की अनुमति दे दी. बीते 07 मार्च को गांव के एक निवासी अजय कुमार सिंह के नाम पर बैनामा भी कर दिया गया. इसमें लेखपाल ने लगभग 15 लाख रुपये के राजस्व की चोरी की. इस मामले की शिकायत मिलने पर सबसे पहले लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई जल्द ही की जायेगी.