ETV Bharat / state

मऊ जिलाधिकारी की अपील, घर पर ही मनाएं योग दिवस

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में डीएम ने सभी से घर पर ही योग दिवस मनाने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने योग दिवस पर होने वाली 'योग दिवस प्रतियोगिता' के बारे में भी जानकारी दी.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:21 PM IST

मऊ: हर साल 21 जून को लोगों को निरोग रखने में योग की भूमिका के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. वहीं इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इसे घर पर ही मनाने का निर्णय लिया गया है. मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर इस बारे में सूचित कर दिया है. पत्र में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए योग दिवस मनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया है.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 21 जून को योग दिवस को लेकर शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन न करें. सभी लोग अपने घरों पर सुबह 7 बजे से योगाभ्यास करेंगे. इसके लिए शासन की ओर से सोशल मीडिया पर योग के वीडियो अपलोड किए गए हैं.

योग दिवस प्रतियोगिता का आयोजन
योग दिवस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इसमें प्रतिभागी को योग करते हुए तीन से पांच मिनट का अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर अपलोड करना होगा. इन वीडियो को ‘आयुष कवच एप’ या ayushup.in पर भी रजिस्ट्रेशन कराकर अपलोड कर सकते हैं. इस दौरान पोस्ट करते वक्त #yogawithcmyogi और #MyLifeMyYoga हैशटैग भी उपयोग करना होगा. साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य आयुष मंत्रालय के सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा.

इसके दूसरे चरण में 'आयुष कवच ऐप' प्रयोग कर रहे प्रतिभागियों द्वारा इस ऐप पर लॉग-इन कर अपना पंजीकरण कराएं. जो प्रतिभागी इस ऐप का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. वह लोग उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी लखनऊ की वेबसाइट www.ayushup.in पर लॉग-इन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है.

प्रतिभागियों के लिए घोषित किए गए पुरस्कार
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में से जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा जो प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रथम आएंगे, उन्हें 2100 रुपये, द्वितीय स्थान पर 1100 रुपये और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 501 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि सभी जनमानस इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सरकार की ओर से निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए घर पर ही मनाएं.

मऊ: हर साल 21 जून को लोगों को निरोग रखने में योग की भूमिका के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. वहीं इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इसे घर पर ही मनाने का निर्णय लिया गया है. मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर इस बारे में सूचित कर दिया है. पत्र में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए योग दिवस मनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया है.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 21 जून को योग दिवस को लेकर शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन न करें. सभी लोग अपने घरों पर सुबह 7 बजे से योगाभ्यास करेंगे. इसके लिए शासन की ओर से सोशल मीडिया पर योग के वीडियो अपलोड किए गए हैं.

योग दिवस प्रतियोगिता का आयोजन
योग दिवस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इसमें प्रतिभागी को योग करते हुए तीन से पांच मिनट का अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर अपलोड करना होगा. इन वीडियो को ‘आयुष कवच एप’ या ayushup.in पर भी रजिस्ट्रेशन कराकर अपलोड कर सकते हैं. इस दौरान पोस्ट करते वक्त #yogawithcmyogi और #MyLifeMyYoga हैशटैग भी उपयोग करना होगा. साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य आयुष मंत्रालय के सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा.

इसके दूसरे चरण में 'आयुष कवच ऐप' प्रयोग कर रहे प्रतिभागियों द्वारा इस ऐप पर लॉग-इन कर अपना पंजीकरण कराएं. जो प्रतिभागी इस ऐप का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. वह लोग उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी लखनऊ की वेबसाइट www.ayushup.in पर लॉग-इन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है.

प्रतिभागियों के लिए घोषित किए गए पुरस्कार
प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में से जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा जो प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रथम आएंगे, उन्हें 2100 रुपये, द्वितीय स्थान पर 1100 रुपये और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 501 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि सभी जनमानस इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सरकार की ओर से निर्धारित निर्देशों का पालन करते हुए घर पर ही मनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.