ETV Bharat / state

रकौली प्राथमिक विद्यालय में मना दीपोत्सव, समानता का दिया संदेश

मऊ जिले के रकौली प्राथमिक विद्यालय में दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान सभी छात्र भी उपस्थित रहे. बच्चों ने इस दौरान नृत्य भी किया.

दीपोत्सव.
दीपोत्सव.
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:19 PM IST

मऊः प्राथमिक विद्यालय रकौली में दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. पूरे विद्यालय परिसर को रंगोली और फूलों से सजाया गया, साथ ही 1101 दीपक जलाकर परिसर को प्रकाशमय किया गया. इस दौरान स्कूल के छात्रों और शिक्षकों उत्सव का खूब आनन्द लिया. अतिथि के रूप डायट प्राचार्य मौजूद रहे.

1101 जले दीपक
शिक्षक सतीश सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रकौली में हर वर्ष दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसमें ग्रामीण स्कूली बच्चे और अन्य अतिथि शामिल होते हैं. इस वर्ष कोरोना के चलते आयोजन को सीमित रखा गया था. इसके बावजूद भी परिसर की रंगाई और साफ सफाई किया गया. 1101 दीप जलाकर परिसर को रोशनी से सराबोर कर दिया गया. बच्चों के साथ दिवाली का उत्सव मनाने का आनन्द ही अद्भुत है.

प्राथमिक विद्यालय में दीपोत्सव.

प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की ली शपथ
शिक्षक सतीश सिंह ने बताया कि स्कूल में दीपोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यह है कि स्कूल से बच्चों का जुड़ाव हो. विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र गरीब परिवार के हैं. ऐसे में त्योहार इस तरह से मनाते हैं तो समानता का संदेश जाता है. अमीर गरीब सभी एक साथ एक परिसर में दीपक की रोशनी में जश्न मनाते हैं. बच्चे सुबह से ही रंगोलो बनाने और दीपक सजाने में जुटे रहते हैं. यह सामूहिकता के विकास का परिचायक होता है.

मऊः प्राथमिक विद्यालय रकौली में दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. पूरे विद्यालय परिसर को रंगोली और फूलों से सजाया गया, साथ ही 1101 दीपक जलाकर परिसर को प्रकाशमय किया गया. इस दौरान स्कूल के छात्रों और शिक्षकों उत्सव का खूब आनन्द लिया. अतिथि के रूप डायट प्राचार्य मौजूद रहे.

1101 जले दीपक
शिक्षक सतीश सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रकौली में हर वर्ष दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसमें ग्रामीण स्कूली बच्चे और अन्य अतिथि शामिल होते हैं. इस वर्ष कोरोना के चलते आयोजन को सीमित रखा गया था. इसके बावजूद भी परिसर की रंगाई और साफ सफाई किया गया. 1101 दीप जलाकर परिसर को रोशनी से सराबोर कर दिया गया. बच्चों के साथ दिवाली का उत्सव मनाने का आनन्द ही अद्भुत है.

प्राथमिक विद्यालय में दीपोत्सव.

प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की ली शपथ
शिक्षक सतीश सिंह ने बताया कि स्कूल में दीपोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यह है कि स्कूल से बच्चों का जुड़ाव हो. विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र गरीब परिवार के हैं. ऐसे में त्योहार इस तरह से मनाते हैं तो समानता का संदेश जाता है. अमीर गरीब सभी एक साथ एक परिसर में दीपक की रोशनी में जश्न मनाते हैं. बच्चे सुबह से ही रंगोलो बनाने और दीपक सजाने में जुटे रहते हैं. यह सामूहिकता के विकास का परिचायक होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.