ETV Bharat / state

मऊ: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान गरीबों में फल बांटकर राहुल गांधी का जन्मदिन भी मनाया गया.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:50 PM IST

मऊ: जिले में भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन भी किया गया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जन्मदिन मनाकर दीर्घायु की कामना की. कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों में फल भी वितरित किया गया.

जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि चीन के द्वारा जो भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया है, उसका तत्काल जवाब चीन को देना चाहिए. यह शर्मनाक घटना है और भारत को विश्व पटल पर ऐसे प्रकरण को उठाना चाहिए. वहीं सेवादल के जिला मुख्य संगठक ओम नारायण शर्मा ने कहा कि एक सिर के बदले 10 सिर लाने का वादा मोदी सरकार को पूरा करना चाहिए. मौजूद लोगों ने एक स्वर में चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे से की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में आलोचना की. साथ ही भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए.

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह राजपूत ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर इन्दारा में कुष्ठ रोगियों के बीच फल एवं मास्क का वितरण किया. इस दौरान प्रदेश महासचिव शहीदुर रहमान एवं प्रदेश सचिव आदित्य कुमार राय, यूथ कांग्रेस के जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरव कुमार राय सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मऊ: जिले में भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन भी किया गया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जन्मदिन मनाकर दीर्घायु की कामना की. कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों में फल भी वितरित किया गया.

जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि चीन के द्वारा जो भारतीय सैनिकों पर हमला किया गया है, उसका तत्काल जवाब चीन को देना चाहिए. यह शर्मनाक घटना है और भारत को विश्व पटल पर ऐसे प्रकरण को उठाना चाहिए. वहीं सेवादल के जिला मुख्य संगठक ओम नारायण शर्मा ने कहा कि एक सिर के बदले 10 सिर लाने का वादा मोदी सरकार को पूरा करना चाहिए. मौजूद लोगों ने एक स्वर में चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे से की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में आलोचना की. साथ ही भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए.

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह राजपूत ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर इन्दारा में कुष्ठ रोगियों के बीच फल एवं मास्क का वितरण किया. इस दौरान प्रदेश महासचिव शहीदुर रहमान एवं प्रदेश सचिव आदित्य कुमार राय, यूथ कांग्रेस के जिला सोशल मीडिया प्रभारी गौरव कुमार राय सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.