ETV Bharat / state

पीएम मोदी 5 साल तक घूमते रहे और सीएम योगी ढाई साल से घूम रहे हैं : पूर्व कांग्रेस सांसद - up police

पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीएम मोदी 5 साल से और सीएम योगी ढाई साल से घूम रहे हैं. घूमने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला. सरकार से हमारी मांग है कि ऐसी घटनाओं को रोकें अन्यथा जनता आक्रोशित होगी तो सत्ता संभल नहीं पाएगी.

राजेश मिश्रा, पूर्व कांग्रेस सांसद.
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 6:52 PM IST

मऊ: वर्ष 2019 के अभी दो महीने भी नहीं बीते कि जिले में दिनदहाड़े हत्याओं की खबर से लोगों में खौफ है. हाल ही में 17 फरवरी को कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा ग्राम में पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई थी. मामले में अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे लेकर वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.


वाराणसी से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि विजय शंकर राय कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष थे. जघन्य तरीके से दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई. घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कारवाई नहीं हुई. इसलिए हमारे प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस संबंध में एसपी ने बताया है कि दो-तीन एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

undefined
राजेश मिश्रा, पूर्व कांग्रेस सांसद.

पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री की भाषा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह विधानसभा में कहते हैं, जो अपराधी दिखाई दे उसे ठोक दो. यह भाषा मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि अपराधियों और माफियाओं की है. इस तरह का भाषण देने के बावजूद दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं. सरकार को यह सोचना चाहिए कि जिस अपराध को खत्म करने के नाम पर सत्ता में आए थे फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.


पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि जल्दबाजी में किसी गलत व्यक्ति को नहीं पकड़ा जा सकता. इसलिए सही तरीके से हमारी कार्रवाई चल रही है और दो-तीन दिनों में अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

मऊ: वर्ष 2019 के अभी दो महीने भी नहीं बीते कि जिले में दिनदहाड़े हत्याओं की खबर से लोगों में खौफ है. हाल ही में 17 फरवरी को कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा ग्राम में पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई थी. मामले में अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे लेकर वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.


वाराणसी से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि विजय शंकर राय कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष थे. जघन्य तरीके से दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई. घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कारवाई नहीं हुई. इसलिए हमारे प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस संबंध में एसपी ने बताया है कि दो-तीन एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

undefined
राजेश मिश्रा, पूर्व कांग्रेस सांसद.

पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री की भाषा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह विधानसभा में कहते हैं, जो अपराधी दिखाई दे उसे ठोक दो. यह भाषा मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि अपराधियों और माफियाओं की है. इस तरह का भाषण देने के बावजूद दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं. सरकार को यह सोचना चाहिए कि जिस अपराध को खत्म करने के नाम पर सत्ता में आए थे फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.


पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि जल्दबाजी में किसी गलत व्यक्ति को नहीं पकड़ा जा सकता. इसलिए सही तरीके से हमारी कार्रवाई चल रही है और दो-तीन दिनों में अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

Intro:मऊ। वर्ष 2019 के अभी दो महीने भी नहीं बीते कि जिले में दिनदहाड़े हत्याओं की खबर से लोग सशंकित हैं. हाल ही में 17 फरवरी को कोपागंज थाना क्षेत्र के कसारा ग्राम में पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई थी. मामले में अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसे लेकर वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा व अन्य कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.


Body:वाराणसी से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि विजय शंकर राय कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष थे. जघन्य तरीके से दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई. घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई. इसलिए आज हमारे प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. एसपी ने आश्वासन बताया है कि दो-तीन एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द हजारों के गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री की भाषा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह विधानसभा में कहते हैं जो अपराधी दिखाई दे उसे ठोक दो. यह भाषा मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि अपराधियों और माफियाओं की है. इस तरह भाषण देने के बावजूद दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं. सरकार को यह सोचना चाहिए कि जिस अपराध को खत्म करने के नाम पर सत्ता में आए थे फिर भी कोई कारवाई नहीं हो रही है. प्रधानमंत्री 5 साल से घूम रहे हैं और मुख्यमंत्री भी ढाई साल से घूम रहे हैं. घूमने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला. सरकार से हमारी मांग है कि ऐसी घटनाओं को रोकें अन्यथा जनता आक्रोशित होगी तो सत्ता संभल नहीं पाएगी समाप्त हो जाएगी.


Conclusion:उधर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि जल्दबाजी में किसी गलत व्यक्ति को नहीं पकड़ा जा सकता. इसलिए सही तरीके से हमारी कार्रवाई चल रही है और दो-तीन दिनों में अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
कांग्रेसीजनों ने ज्ञापन में पूर्व प्रधान के परिवार और बेटे कांग्रेस नेता सूरज राय को सुरक्षा देने की मांग भी की है. प्रतिनिधिनिधि मंडल में पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे, राष्ट्रकुंवर सिंह, पूर्व पालिकाअध्यक्ष राणा खातून, नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद रहे.

visual - 26Feb_UP_Mau_Mahitosh_MafiyaKiBhasaHaiThokDo_visual
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.