मऊ : नगर क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा स्थित एक मतदान केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर जगतराज ने 30-35 बूथों का निरीक्षण किया. सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया चल रही है. पिछली बार मऊ और बलिया लगभग 55 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसलिए इस बार कम से कम 60 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है. बूथों पर पानी, शौचालय और टेंट की मूलभूत सुविधा भी दी गई है.
कमिश्नर जगतराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा
- हमने 30-35 बूथों का निरीक्षण किया.
- सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया चल रही है.
- मतादाताओं से आग्रह है कि मतदान अवश्य करें.
- पिछली बार मऊ और बलिया लगभग 55 प्रतिशत मतदान हुआ था.
- इसलिए इस बार कम से कम 60 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है.
- बूथों पर पानी, शौचालय और टेंट की मूलभूत सुविधा भी दी गई है. इस वजह से वोट देने आए मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
- सुबह परदहां के बड़ागांव और रतनपुरा के बूथों में ईवीएम में आई समस्या के सवाल पर कहा कि उनको ठीक करा दिया गया है या बदल दिया गया है.
- चुनाव आयोग भी कहता है कि एक प्रतिशत तक खराबी की संभावना बनी रहती है, जबकि अभी तक यहां 0.25 प्रतिशत ही ईवीएम में समस्या देखी गई है.
- सनेगपुर गांव में चुनाव बहिष्कार की बात पर कहा कि उनको आग्रह करके मनाया जा रहा है.
- विकास या समस्या की बात ग्रामीण बाद में भी बता सकते हैं.
- लेकिन सिर्फ इस आधार पर मताधिकार का प्रयोग न करना उचित नहीं है.