मऊः जिले के घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के हासापुर किरकिट में रात तीन बजे एक कच्चा घर गिर गया, जिसमें दबकर चार महीने के मासूम की दबकर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में छह लोग घायल भी हुए हैं.
मृतक मासूम बच्चे की दादी अलीना ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में सभी सो रहे थे. भोर में तीन बजे मकान गिर गया, जिसमें दबकर बच्चे की सांसें रुक गईं. वहीं बेटी, दामाद और बच्चों सहित घर के कुल छह सदस्य घायल हो गए हैं.
मऊः- मऊ दुष्कर्म कांड: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव
बता दें कि भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, अंबेडकर नगर और गोरखपुर जिलों में राहत आयुक्त ने सम्बन्धित जिलों के डीएम को पत्र लिखा है. लिखे गए पत्र में राहत आयुक्त ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सीवेज की सफाई रखे जाने, जनमानस को वर्षा की पूर्व चेतावनी से अवगत कराने का अनुरोध किया है.