ETV Bharat / state

मऊः कोरोना वायरस के कारण यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्याकांन बंद - भारत में कोरोना वायरस

यूपी के मऊ में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की कॉपियों का मुल्यांकन रोक दिया गया है. शासन ने आदेश जारी किया है कि 18 मार्च से 2 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य बंद किया जा रहा है.

मऊ समाचार
कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को बंद करने का नोटिस.
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 2:54 PM IST

मऊः देशभर में कोरोना वायरस का डर देखने को मिल रहा है. वहीं जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी सजगता दिखा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकान को भी बंद कर दिया गया है.

जिले के नगर क्षेत्र स्थित एएल नोमानी इंटर कॉलेज को यूपी बोर्ड के कॉपियों का मुल्यांकन केन्द्र बनाया गया है. यहां पर हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन उपनियन्त्रक उस्मानी के निगरानी में शिक्षक कर रहे थे. कोरोना वायरस के कारण भीड़ भाड़ वाले स्थानों को बंद किया जा रहा है.

हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन बंद.

इसी क्रम में कॉपियों के मूल्यांकन केन्द्र को भी बंद करने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया. शासन से आदेश मिलने के बाद मूल्यांकन केन्द्र पर नोटिस चस्पा कर सभी शिक्षकों को 2 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य बंद करने का आदेश जारी किया गया. शासन ने 18 मार्च से 2 अप्रैल तक मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है. वहीं तीन अप्रैल से मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मऊ: कोरोना का भय, समाधान दिवस में फरियादियों से दूर रहे अधिकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शासन से निर्देश मिलते ही मूल्यांकन कार्य को 2 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके बाद मूल्यांकन कार्य किया जायेगा. स्कूल कॉलेजों सहित तमाम संस्थानों को बंद किया जा रहा है. साथ ही लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें.

मऊः देशभर में कोरोना वायरस का डर देखने को मिल रहा है. वहीं जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी सजगता दिखा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकान को भी बंद कर दिया गया है.

जिले के नगर क्षेत्र स्थित एएल नोमानी इंटर कॉलेज को यूपी बोर्ड के कॉपियों का मुल्यांकन केन्द्र बनाया गया है. यहां पर हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन उपनियन्त्रक उस्मानी के निगरानी में शिक्षक कर रहे थे. कोरोना वायरस के कारण भीड़ भाड़ वाले स्थानों को बंद किया जा रहा है.

हाईस्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन बंद.

इसी क्रम में कॉपियों के मूल्यांकन केन्द्र को भी बंद करने का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया. शासन से आदेश मिलने के बाद मूल्यांकन केन्द्र पर नोटिस चस्पा कर सभी शिक्षकों को 2 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य बंद करने का आदेश जारी किया गया. शासन ने 18 मार्च से 2 अप्रैल तक मूल्यांकन को स्थगित कर दिया है. वहीं तीन अप्रैल से मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मऊ: कोरोना का भय, समाधान दिवस में फरियादियों से दूर रहे अधिकारी

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शासन से निर्देश मिलते ही मूल्यांकन कार्य को 2 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके बाद मूल्यांकन कार्य किया जायेगा. स्कूल कॉलेजों सहित तमाम संस्थानों को बंद किया जा रहा है. साथ ही लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.