मऊ: जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय का गेट गिरने से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक के पिता ने विद्यालय बनाने वाले ठेकेदार सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बेलभद्र पुर गांव में दो दिन पहले गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई करने वाले कक्षा 2 के छात्र राजवीर के ऊपर विद्यालय का गेट खोलते समय टूटकर गिर गया, जिसमें दो छात्र दब गए. इस दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को हल्की छोटें आ गईं. घायल छात्र को घोसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
छात्र की हालत लगातार गंभीर बनी रही और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले में मृतक छात्र के पिता राम विनय ने चार लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है. इनमें विद्यालय को बनाने वाले ठेकेदार, ग्राम प्रधान, बीडीओ और बीएसए के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया है.
मृतक बच्चे के पिता राम विनय का कहना है उसके बच्चे को विद्यालय किताब देने के लिए बुलाया गया था. साथ ही आरोप है कि विद्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से स्कूल का गेट गिर जाने से उसके बच्चे की मौत हो गई. मांग है कि जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसके बेटे के मरने की वजह से उसको मुआवजा दिया जाए. वहीं घायल छात्र ने कहा कि वे लोग स्कूल में किताब लेने आए थे, जबकि मास्टर साहब नहीं आए थे. हम लोग गेट खोल रहे थे कि उसी समय गेट गिर गया, जिसमें दबकर हम लोग घायल हो गए.
एक स्कूल का गेट गिर गया था, जिसमें एक बच्चे की दबने से मौत हो गई थी. उसके पिता ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इनमें ठेकेदार, ग्राम प्रधान, बीडीओ और बीएसए पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
- त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक