मऊ: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत चयनित पात्र लाभार्थियों के जल्द से जल्द गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा. जिले में लगभग 93,075 परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और 10952 परिवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत लक्षित हैं, जिनके गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं. अभियान में आशा कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड बनवाने पर 5 रुपये प्रति परिवार की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों को विशेष परिवार शिविर आयोजन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
31 दिसंबर तक चलेगा अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचन्द्र सिंह ने बताया कि कमजोर वर्ग के पात्र लाभार्थी परिवारों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है. इस अभियान में उन परिवारों का कार्ड बनेगा, जिनके एक भी सदस्य का गोल्डन कार्ड नहीं बना है. यह अभियान 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा. इस अभियान के दौरान संबंधित आशा को प्रोत्साहन राशि मिलेगी. एक कार्ड बनवाने पर 5 रुपये और एक परिवार के एक से अधिक सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनवाने पर 10 रुपये दिया जाएगा. आशा यदि सीएचसी या पीएचसी पर भी गोल्डेन कार्ड बनवाती है, तब भी उनको प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यहां तक कि कॉमन सर्विस सेंटर पर भी गोल्डन कार्ड बनवाने पर आशा कार्यकर्ताओं को यह राशि मुहैया कराई जाएगी.
रोजाना 10 से 15 गांव में आयोजित होंगे शिविर
योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पीएन दुबे ने बताया कि कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है. रोजाना 10 से 15 गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले में कुल 1,04,027 परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य है. 94,156 से अधिक लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं. अबतक मऊ जिले के 2,011 परिवार निःशुल्क इलाज का लाभ भी ले चुके हैं. जनपद के कुल 8 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से सम्बद्ध हैं, जहां कार्डधारी लाभार्थी के परिजन निःशुल्क इलाज करा सकते हैं.