मऊ: लॉक डाउन-3 के दौरान जनपद मऊ में हंगामे के बीच नगर पालिका के वर्ष 2020-21 का 97 करोड़ 67 लाख 27 हजार का बजट पास हो गया. इस दौरान सभासदों ने सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, काफी समझाने के बाद जाकर हंगामा शान्त हुआ.
97 करोड़ से अधिक का बजट पास
बैठक में सभासदों ने हंगामा करते हुए नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 10 लाख का डीजल खर्च हो रहा है, उसे 20 लाख दिखाया जा रहा है. 800 सफाई कर्मचारियों की जगह सिर्फ 500 ही कर्मचारी साफ सफाई के काम में लगे हैं. सभासद खुशहाल सिंह बड़े ने कहा कि बैठक कर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा या डीएम से शिकायत कर जांच कर सकते हैं. हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभासदों को समझा बुझाकर शांत कराया. इस बीच साल 2020-21 के लिए 97 करोड़ 67 लाख 27 हजार का बजट पास कराया गया.
नगर पालिका के ईओ संजय कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-19 को लेकर क्षेत्र में शासन-प्रशासन के आदेश पर विभिन्न स्थानों पर खर्च हुआ है. शासन ने मुख्य रुप से 3 करोड़ का बजट पास किया था जिससे गाड़ी खरीद कर नगर पालिका क्षेत्र में कचरा उठाने के साथ ही सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.