मऊ: जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में सीएए को लेकर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह ने पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संसद में भारत की संस्कृति और देश की 130 करोड़ लोगों की भावनाओं के अनुरूप नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पारित किया है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित पूरा विपक्ष सीएए को लेकर झूठ और भ्रम फैला रहा है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया हैं कि जो इस देश के मुसलमान हैं उनके लिए इस देश के अंदर किसी भी तरह की चिंता की बात नहीं है.
बीजेपी ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस, सपा सहित अन्य विपक्षी दलों के द्वारा देश और प्रदेश में सीएए को खिलाफ फैलाए जा रही अफवाह के लिए जन जागरण अभियान शुरू किया.
- नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर शुरू किए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत पार्टी 1 से 5 जनवरी 2020 तक पूरे प्रदेश में संपर्क अभियान चलाएगी.
- जन जागरण अभियान के तहत 6 जनवरी से 15 जनवरी 2020 के मध्य पार्टी सभी क्षेत्रों में विशाल जनसभा आयोजित करेगी.
- जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाली रैलियों में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर प्ले कार्ड इत्यादि के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा.
- सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रावधानों को पहुंचाया जाएगा.