मऊ: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. वहीं इससे संबंधित विधेयक भी दोनों सदनों में पूर्ण बहुमत से पारित करा लिया गया. कांग्रेस, जदयू और सपा समेत कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने बिल का विरोध किया. उनके विरोध के सवाल पर जिले के भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेसियों को विदेश भेज देना चाहिए.
बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर बोला हमला
- जिले की मोहम्मदाबाद गोहना सीट से विधायक श्रीराम सोनकर जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे.
- इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि भाजपा ने नेहरु के जमाने से चले आ रहे खेल को समाप्त कर दिया है.
- विधायक ने कहा कि कांग्रेस के पास अब जनता के बीच का कोई मुद्दा नहीं बचा है.
- कांग्रेसियों को विदेश चले जाना चाहिए, वे वहीं जाकर राजनीति करें.
- विधायक श्रीराम सोनकर ने कहा कि भाजपा ने देश हित में ऐतिहासिक काम किया है.