ETV Bharat / state

बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में सोने को तख्त तक नहीं नसीब..मजिस्ट्रेट के सामने लगायी गुहार

मुख्तार अंसारी पर आरोप है कि अपने लेटर पैड पर फर्जी नाम-पते के आधार पर चार लोगों को लाइसेंस जारी करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. शस्त्र सत्यापन के दौरान 2019 में इसका खुलासा हुआ. इस बात को लेकर बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में मुख्तार के वकील ने जेल में जरूरी सुविधा का मुद्दा उठाया.

बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में सोने को तख्त तक नहीं नसीब
बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल में सोने को तख्त तक नहीं नसीब
author img

By

Published : May 19, 2021, 4:54 PM IST

मऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी बुधवार को मऊ न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. मऊ मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी सुविधाओं की लेकर मांग की.

मुख्तार अंसारी के वकील ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मुख्तार अंसारी को जेल में तखत की सुविधा दी जानी चाहिए लेकिन उन्हें अभी तक नहीं दी गई है. मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने मीडिया से बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड से चार लोगों को असलहे के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखने के मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई की गई. इसमें माननीय कोर्ट ने अगली तारीख 21 मई की दी है.

यह भी पढ़ें : अजीत सिंह की पत्नी ने बताया जान का खतरा, एसपी को लिखा पत्र

कोर्ट से मुख्तार अंसारी को जरूरी सुविधाएं दिलाने की मांग

वहीं, दरोगा सिंह ने अपने मुवक्किल का दुखड़ा भी रोया. मीडिया से बताया कि उनके मुवक्किल एक विधायक हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. इसके चलते मुवक्किल मुख्तार अंसारी की तबियत भी खराब हो गई जिससे उनका वजन बांदा जेल में चालीस दिनों में 8 किलो घट गया. उन्हें सोने से लेकर अन्य जरूरत की चीजें माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं. कहा कि कोर्ट से गुजारिश की गई है कि मुख्तार अंसारी को नियमानुसार जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

मऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी बुधवार को मऊ न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. मऊ मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी सुविधाओं की लेकर मांग की.

मुख्तार अंसारी के वकील ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मुख्तार अंसारी को जेल में तखत की सुविधा दी जानी चाहिए लेकिन उन्हें अभी तक नहीं दी गई है. मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने मीडिया से बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी के लेटर पैड से चार लोगों को असलहे के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखने के मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई की गई. इसमें माननीय कोर्ट ने अगली तारीख 21 मई की दी है.

यह भी पढ़ें : अजीत सिंह की पत्नी ने बताया जान का खतरा, एसपी को लिखा पत्र

कोर्ट से मुख्तार अंसारी को जरूरी सुविधाएं दिलाने की मांग

वहीं, दरोगा सिंह ने अपने मुवक्किल का दुखड़ा भी रोया. मीडिया से बताया कि उनके मुवक्किल एक विधायक हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के मानक के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. इसके चलते मुवक्किल मुख्तार अंसारी की तबियत भी खराब हो गई जिससे उनका वजन बांदा जेल में चालीस दिनों में 8 किलो घट गया. उन्हें सोने से लेकर अन्य जरूरत की चीजें माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं. कहा कि कोर्ट से गुजारिश की गई है कि मुख्तार अंसारी को नियमानुसार जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.