मऊ: जिले अराजकतत्वों ने कृष्ण प्रतिमा विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही प्रतिमा जुलुस के दौरान सौहार्द बिगाड़ने का मामला जिला प्रशासन को लगा तो तत्काल ही मौके पर डीएम और एसपी सहित भारी सख्या में पुलिस फोर्स नगर क्षेत्र की सड़कों पर उतरकर सौहार्द को बिगाड़ने वालों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें:- मऊ: कांशीराम आवास के लोगों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में किया प्रदर्शन
विसर्जन में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश-
- नगर कोतवाली क्षेत्र के अस्तुपुरा से भगवान कृष्ण की प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए जुलुस निकला गया था.
- इसी बीच अराजकतत्वों ने जुलुस का हिस्सा बनकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की योजना बनाई.
- तभी इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिल गई और जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए.
- साथ ही भारी पुलिस फोर्स अराजकतत्वों पर निगरानी करने लगी.
- एसपी और डीएम ने कहा कि अफवाह फैलाई जा रही थी, जिसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई.
- शान्ति व्यवस्था के साथ जुलुस निकालकर प्रतिमा विसर्जन के लिए गई है.
- इसके साथ ही जो भी लोग अफवाह फैलाने वाले हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मऊ जनपद प्रदेश के अतिसंवेदनशील जनपदों की श्रेणी में आता है. ऐसे में यहां पर प्रशासन की लापरवाही किसी भी बड़ी अनहोनी को दावत दे सकती है. अगामी त्योहारों को सकुशल पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है. इसका उदाहरण इन अफवाह के दौरान मिल चुकी है.