ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के कुख्यात गैंग IS-191 की नकेल कसेगी एंटी माफिया सेल - action against mukhtar ansari gang

सरकार की ओर से माफिया घोषित किए गए मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों की अवैध चल-अचल संपत्ति का पता लगाने के लिए मऊ पुलिस ने अफसरों की टीम बनाई है. ऑपरेशन प्रहार (Operation prahar) के तहत बनाई गई इस टीम को एंटी माफिया सेल का नाम दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:26 PM IST

मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी का गैंग यूपी में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में सक्रिय है. इस कुख्यात गैंग इंटर स्टेट गैंग को आईएस 191 (IS-191) का नाम दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत मुख्तार से जुड़े माफिया और अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है. इसके अलावा उनकी अवैध चल-अचल संपत्ति को सीज किया जा रहा है. इसी कड़ी में मऊ पुलिस ने जिले में एक्टिव मुख्तार अंसारी के 7 सहयोगी गैंग पर नकेल कसने की प्लानिंग की है.

एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार (Operation prahar ) के तहत एसडीएम और सीओ की टीम ने माफिया की चल-अचल संपत्ति और आमदनी के स्रोतों का पता लगाया है. 8 गैंग पर पुलिस की पैनी निगाह है. अपराध से कमाई हुई संपत्तियों को जिला प्रशासन और पुलिस खंगाल रही है. एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मुख्तार अंसारी का एक इंटर स्टेट गैंग 191 है. उसके सहयोगी 7 गैंग के कुल 154 सदस्य मऊ में एक्टिव हैं, जिनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उनकी आय के स्रोत को भी बारीकियों से देखा जा रहा है. मुख्तार का एक इनामी शूटर अनुज कनौजिया भी पुलिस के निशाने पर है. एएसपी ने दावा किया कि पुलिस अनुज कनौजिया को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी का गैंग यूपी में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में सक्रिय है. इस कुख्यात गैंग इंटर स्टेट गैंग को आईएस 191 (IS-191) का नाम दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत मुख्तार से जुड़े माफिया और अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है. इसके अलावा उनकी अवैध चल-अचल संपत्ति को सीज किया जा रहा है. इसी कड़ी में मऊ पुलिस ने जिले में एक्टिव मुख्तार अंसारी के 7 सहयोगी गैंग पर नकेल कसने की प्लानिंग की है.

एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार (Operation prahar ) के तहत एसडीएम और सीओ की टीम ने माफिया की चल-अचल संपत्ति और आमदनी के स्रोतों का पता लगाया है. 8 गैंग पर पुलिस की पैनी निगाह है. अपराध से कमाई हुई संपत्तियों को जिला प्रशासन और पुलिस खंगाल रही है. एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मुख्तार अंसारी का एक इंटर स्टेट गैंग 191 है. उसके सहयोगी 7 गैंग के कुल 154 सदस्य मऊ में एक्टिव हैं, जिनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उनकी आय के स्रोत को भी बारीकियों से देखा जा रहा है. मुख्तार का एक इनामी शूटर अनुज कनौजिया भी पुलिस के निशाने पर है. एएसपी ने दावा किया कि पुलिस अनुज कनौजिया को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

पढ़ें : बाराबंकी पुलिस एक्शन में, सोनभद्र में भी मुख्तार के करीबियों की प्रॉपर्टी जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.