ETV Bharat / state

ठेले पर चिकित्सा व्यवस्था! नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर अस्पताल पहुंचा मरीज

जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही सामने आयी है. जहां एम्बुलेंस की सेवा न मिलने पर एक मरीज को ठेले की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एम्बुलेंस सेवा न मिलने से ठेला पर पहुंचा मरीज
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 9:49 PM IST

मऊः अभी हाल ही के बीते 28 जून को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जिले को 6 एम्बुलेंस सेवा की सौगात दिया गया था. इसके बाद भी सेवा का हाल ऐसा है कि पीड़ित को ठेले के सहारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एम्बुलेंस सेवा न मिलने से ठेला पर पहुंचा मरीज.

क्या है पूरा मामलाः

  • घटना जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के चांद पुरा मोहल्ला की है.
  • शोहरा खातून के पति का पैर टूट गया था. तत्काल ही शोहरा खातून ने 108 नम्बर पर कॉल किया.
  • नंबर डायल होने के बाद किसी तरह का प्रतिक्रिया नहीं मिली.
  • इसके बाद पड़ोसी की मदद से अपने पति को ठेले पर लादकर खातून जिला अस्पताल पहुंची.
  • इस सब के बीच प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा और 108 एम्बुलेंस सेवा की पोल खुल गयी.

शोहरा खातून ने बताया कि हमने कई बार 108 एम्बुलेंस को फोन किया था, लेकिन फोन न लगने से हम अपने पति को ठेले पर लेकर आ रहे हैं.

एम्बुलेंस 108 की सेवा लखनऊ से संचालित होती है. यदि पीड़िता को इसकी जानकारी होती तो समय पर एम्बुलेंस सेवा उसको मिल जाती.
-ब्रिज कुमार, सीएमएस मऊ

मऊः अभी हाल ही के बीते 28 जून को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जिले को 6 एम्बुलेंस सेवा की सौगात दिया गया था. इसके बाद भी सेवा का हाल ऐसा है कि पीड़ित को ठेले के सहारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एम्बुलेंस सेवा न मिलने से ठेला पर पहुंचा मरीज.

क्या है पूरा मामलाः

  • घटना जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के चांद पुरा मोहल्ला की है.
  • शोहरा खातून के पति का पैर टूट गया था. तत्काल ही शोहरा खातून ने 108 नम्बर पर कॉल किया.
  • नंबर डायल होने के बाद किसी तरह का प्रतिक्रिया नहीं मिली.
  • इसके बाद पड़ोसी की मदद से अपने पति को ठेले पर लादकर खातून जिला अस्पताल पहुंची.
  • इस सब के बीच प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा और 108 एम्बुलेंस सेवा की पोल खुल गयी.

शोहरा खातून ने बताया कि हमने कई बार 108 एम्बुलेंस को फोन किया था, लेकिन फोन न लगने से हम अपने पति को ठेले पर लेकर आ रहे हैं.

एम्बुलेंस 108 की सेवा लखनऊ से संचालित होती है. यदि पीड़िता को इसकी जानकारी होती तो समय पर एम्बुलेंस सेवा उसको मिल जाती.
-ब्रिज कुमार, सीएमएस मऊ

Intro:मऊ जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही सामनें आयी हैं। एम्बुलेंस की सेवा नही मिलने पर एक मरीज को ठेले की मद्दत से इलाज के लिए जिलास्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि अभी हाल ही के बीते 28 जून को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिहं द्वारा जिले को हरी झंडी दिखा कर जिले को 6 एम्बुलेंस सेवा की सौगात दिया गया। इसके बाद भी सेवा का हाल ऐसा हैं कि पीङित को ठेले का सहारा लेना पङ रहा हैं।Body:जानकारी के अऩुसार जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के चांद पुरा मुहल्ला निवासीनि शोहरा खातून के पति का पैर टूट गया। जिसके बाद वह तत्काल ही एम्बुलेंस की सेवा लेने के लिए 108 नम्बर अपने मोबाइल से डायल किया। डायल करने में पङोसियों ने सेवा के लिए मदद किया। लेकिन लाख डायल होने के बाद किसी तरह का प्रतिक्रिया नही मिली। जिसके बाद शोहरा खातून ने पङोस के एक युवक की मदद लिया और अपने पति को ठेले पर लाद कर जिलास्पताल इलाज के लिए पहुची। इस सब के बीच प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा और 108 एम्बुलेंस सेवा की पोल खुल गयी। खैर इस मामलें पर सीएमएस ब्रिज कुमार ने अपना पलङा झाङते हुए कहा कि एम्बुलेसं 108 की सेवा लखनऊ से संचालित होती हैं। इसलिए उसका जिले से कोई लेना देना नही हैं।Conclusion:अब सवाल यह उठता हैं कि जब प्रदेश के हेल्थ मंत्री जिले के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए 28 जून को 6 एम्बुलेंस की सौंगात दिया आखिर वो कहा गायब हो गयी। अब किसकी लापरवाही हैं। यह तो जांच का विषय हैं। फिलहाल मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में ठेले द्वारा पहुचा दिया गया हैं और चिकित्सक उसका इलाज करने में इमानदारी दिखा रहे हैं।

वाइट-1- शोहरा खातून (पीङिता महिला)
वाइट-2- खुर्शीद (पङोसी)
वाइट-3- ब्रिज कुमार (सीएमएस, मऊ)

वेद मिश्रा
मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.