ETV Bharat / state

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने फ्लाईओवर की मांग को लेकर लगाया जाम

मथुरा के जैत गांव के रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर फ्लाईओवर की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि फ्लाईओवर की मांग पिछले कई सालों से चली आ रही है.

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत
सड़क हादसे में हुई युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:40 AM IST

मथुरा: सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर फ्लाईओवर की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. घंटों तक ग्रामीण भी सड़क पर नारेबाजी करते रहे जिसके चलते काफी लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कई घंटों तक फ्लाईओवर की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे. ग्रामीणों का कहना था कि फ्लाईओवर न होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. नवयुवक सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं. जबकि फ्लाईओवर की मांग पिछले कई सालों से चली आ रही है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को छटीकरा राधाकुंड मार्ग पर बाइक टेंपो की भिंड़त में एक टेंपो सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. जिसमें समीपवर्ती गांव जैत के रहने वाले बाइकसवार युवक हरिओम की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी. रविवार देर शाम मृतक हरिओम का अंतिम संस्कार कर श्मशान स्थल से लौट रहे सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा हाइवे पर पहुंचते ही भड़क उठा और उन्होंने पुलिस चौकी के सामने दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जैंत गांव के पास ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. इसके बाद दिल्ली आगरा हाईवे पर दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी हुई है.

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत

हाईवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही सीओ सदर, कोतवाली प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए . मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण गांव के सामने अंडर पास या ब्रिज बनाने की मांग को लेकर अड़े रहे.

ग्रामीणों का कहना हैं कि राजमार्ग प्राधिकरण नेशनल हाईवे पर धीरे-धीरे कर सभी कट को बन्द कर रहा हैं. जिसके कारण उनको काफी घूम कर जाना पड़ता हैं. करीब दो घण्टे बाद जिलाधिकारी से फोन पर आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.

इसे भी पढ़ें-बाइक से उतरते ही युवक ने यमुना में लगा दी छलांग

ग्रामीणों ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि विधायक सांसद सभी वोट मांगने के लिए केवल गांव में आते हैं. जब उनसे कभी कोई आवश्यकता पड़ती है तो वह दूर दूर तक नजर नहीं आते. पिछले कई सालों से हम क्षेत्र के लिए फ्लाईओवर की मांग कर रहे हैं. लेकिन किसी के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. नवयुवक आए दिन सड़क हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा हाईवे पर जाम लगाया गया है. ताकि प्रशासन और शासन तक हमारी बात पहुंच सके क्षेत्र में फ्लाईओवर की काफी जरूरत है. अगर जल्द ही फ्लाईओवर नहीं बनता तो यूं ही लोग सड़क हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवाते रहेंगे. हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द क्षेत्र में फ्लाईओवर बनाया जाए.

मथुरा: सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर फ्लाईओवर की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. घंटों तक ग्रामीण भी सड़क पर नारेबाजी करते रहे जिसके चलते काफी लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कई घंटों तक फ्लाईओवर की मांग करते हुए नारेबाजी करते रहे. ग्रामीणों का कहना था कि फ्लाईओवर न होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. नवयुवक सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं. जबकि फ्लाईओवर की मांग पिछले कई सालों से चली आ रही है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को छटीकरा राधाकुंड मार्ग पर बाइक टेंपो की भिंड़त में एक टेंपो सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. जिसमें समीपवर्ती गांव जैत के रहने वाले बाइकसवार युवक हरिओम की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई थी. रविवार देर शाम मृतक हरिओम का अंतिम संस्कार कर श्मशान स्थल से लौट रहे सैकड़ों ग्रामीणों का गुस्सा हाइवे पर पहुंचते ही भड़क उठा और उन्होंने पुलिस चौकी के सामने दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जैंत गांव के पास ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. इसके बाद दिल्ली आगरा हाईवे पर दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी हुई है.

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत

हाईवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही सीओ सदर, कोतवाली प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए . मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण गांव के सामने अंडर पास या ब्रिज बनाने की मांग को लेकर अड़े रहे.

ग्रामीणों का कहना हैं कि राजमार्ग प्राधिकरण नेशनल हाईवे पर धीरे-धीरे कर सभी कट को बन्द कर रहा हैं. जिसके कारण उनको काफी घूम कर जाना पड़ता हैं. करीब दो घण्टे बाद जिलाधिकारी से फोन पर आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.

इसे भी पढ़ें-बाइक से उतरते ही युवक ने यमुना में लगा दी छलांग

ग्रामीणों ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि विधायक सांसद सभी वोट मांगने के लिए केवल गांव में आते हैं. जब उनसे कभी कोई आवश्यकता पड़ती है तो वह दूर दूर तक नजर नहीं आते. पिछले कई सालों से हम क्षेत्र के लिए फ्लाईओवर की मांग कर रहे हैं. लेकिन किसी के कानों पर जूं नहीं रेंग रही. नवयुवक आए दिन सड़क हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा हाईवे पर जाम लगाया गया है. ताकि प्रशासन और शासन तक हमारी बात पहुंच सके क्षेत्र में फ्लाईओवर की काफी जरूरत है. अगर जल्द ही फ्लाईओवर नहीं बनता तो यूं ही लोग सड़क हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवाते रहेंगे. हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द क्षेत्र में फ्लाईओवर बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.