ETV Bharat / state

मऊ के सभी नौ ब्लॉक में प्रशासक नियुक्त, CDO बने अध्यक्ष - मऊ का समाचार

मऊ के ग्राम प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद गांवों में विकास संबंधी गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रशासकों की नियुक्तियां कर दी गयी हैं. जिले के 9 ब्लॉक के 671 ग्राम पंचायतों के कामकाज की देखभाल के लिए 9 प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गयी है.

मऊ के सभी नौ ब्लॉक में प्रशासक नियुक्त
मऊ के सभी नौ ब्लॉक में प्रशासक नियुक्त
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:32 PM IST

मऊः जिले के 9 ब्लॉक के 671 ग्राम पंचायतों के काम-काज की देखभाल के लिए 9 प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गयी है. जिले के हर ब्लॉक पर एक प्रशासक की नियुक्ति की गयी है. ये प्रशासक अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय छोड़कर दूसरे विकास संबंधी काम करा सकेंगे.

मुख्य विकास अधिकारी के निगरानी में पंचायतों में होगा काम
ग्राम पंचायत का कार्य काल 25 दिसम्बर को खत्म हो चुका है. गांव में विकास न रुके इसके लिए प्रशासक की नियुक्तियां की गई हैं. इसके साथ ही ब्लाक और जिला स्तर की समितियां भी गठित की गई हैं. ब्लॉक स्तरीय समिति के अध्यक्ष संबंधित तहसीलों के एसडीएम होंगे. जबकि जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी बनाये गये हैं. मुख्य विकास अधिकारी पंचायतों पर विशेष निगरानी रखकर सभी कामों का संचालन करेंगे.
नियुक्त किए गए ये हैं प्रशासक
ब्लॉकवार जिन प्रशासकों की नियुक्तियां की गई हैं, उनमें रतनपुरा ब्लॉक से रवींद्र यादव, बड़राव से अखिलेश मल्ल, दोहरीघाट से नंद कुमार राय, घोसी से हृदयेश पांडेय, कोपागंज से शीत कुमार सिंह, फतेहपुर मंडाव से श्रीकांत मिश्रा, परदहा से हरिमोहन सिंह, मुहम्मदाबाद गोहना से सतीश चंद मौर्य और रानीपुर से सुरेंद्र नाथ यादव हैं.

मऊः जिले के 9 ब्लॉक के 671 ग्राम पंचायतों के काम-काज की देखभाल के लिए 9 प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गयी है. जिले के हर ब्लॉक पर एक प्रशासक की नियुक्ति की गयी है. ये प्रशासक अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय छोड़कर दूसरे विकास संबंधी काम करा सकेंगे.

मुख्य विकास अधिकारी के निगरानी में पंचायतों में होगा काम
ग्राम पंचायत का कार्य काल 25 दिसम्बर को खत्म हो चुका है. गांव में विकास न रुके इसके लिए प्रशासक की नियुक्तियां की गई हैं. इसके साथ ही ब्लाक और जिला स्तर की समितियां भी गठित की गई हैं. ब्लॉक स्तरीय समिति के अध्यक्ष संबंधित तहसीलों के एसडीएम होंगे. जबकि जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी बनाये गये हैं. मुख्य विकास अधिकारी पंचायतों पर विशेष निगरानी रखकर सभी कामों का संचालन करेंगे.
नियुक्त किए गए ये हैं प्रशासक
ब्लॉकवार जिन प्रशासकों की नियुक्तियां की गई हैं, उनमें रतनपुरा ब्लॉक से रवींद्र यादव, बड़राव से अखिलेश मल्ल, दोहरीघाट से नंद कुमार राय, घोसी से हृदयेश पांडेय, कोपागंज से शीत कुमार सिंह, फतेहपुर मंडाव से श्रीकांत मिश्रा, परदहा से हरिमोहन सिंह, मुहम्मदाबाद गोहना से सतीश चंद मौर्य और रानीपुर से सुरेंद्र नाथ यादव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.