मऊ: जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए चार जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह वैन जनपद के सभी ग्रामिण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोराना महामारी के प्रति सजग करेंगी. साथ ही हाथ धोने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करेंगी.
परिजनों को बाहर न जाने दें
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अपने परिवार के बच्चों और सभी सदस्यों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करें. अपने परिजनों को घर से बाहर न जाने दें. सड़कोंं पर लॉकडाउन की स्थिति ठीक है, लेकिन गलियों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. इसलिए गलियों में भीड़ इकठ्ठा न होने दें. लॉकडाउन का पालन करें.
जागरूक वैन ग्रामीणों को बताएगी कोरोना महामारी से बचाव
यह गाड़ी लोगों को कारोना वायरस से होने वाली खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक करेगी. लोगों को एक निश्चित दूरी रखने, बाहर जाने से क्या नुकसान है उसके बारे में भी जागरूक करेगी. इसके लिए प्रशासन ने चार जागरूक वैन को ग्रामीण इलाकों के लिए रवाना किया गया.