मऊ: पुलिस लाइन सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चन्द्र ने बुधवार को अपराध समीक्षा और कोरोना महामारी को रोकने के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि माफिया का कोई साम्राज्य नहीं होता है अवैध नेटवर्क होते हैं. इसलिए जनपद में मुख्तार अंसारी गैंग सहित तमाम अपराधियों के नेटवर्क को पुलिस ध्वस्त करेगी.
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे ने कहा कि मुख्तार अंसारी गैंग पर लगातार जनपद की पुलिस कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई की अगली कड़ी में इस गैंग से जुड़े कुछ सफेद पोश लोग जो ठेकेदारी का अवैध धंधा चलाते हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिया गया है. साथ ही कोयले का भी अवैध कारोबार इस गैंग से जुड़े लोग करते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस टीम ने चिह्नित कर लिया है. जल्द ही कड़ी कार्रवाई कर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.
उन्होंने कहा कि माफिया का कोई भी साम्राज्य नहीं होता है. उसका अवैध नेटवर्क होता है. शासन के निर्देश पर लगातार माफिया के अवैध नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई पुलिस कर रही है. वहीं आगे कहा कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ की अगुवाई में जनपद पुलिस लगातार जनपद को अपराध मुक्त करने की दिशा में बहुत अच्छा काम कर रही है. मुख्तार अंसारी गैंग सहित तमाम अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई भी की गई है.
बता दें कि अभी तक मुख्तार अंसारी गैंग के अवैध मछली कारोबार, अवैध बुचड़खाना, कटान कारोबार, अवैध टैक्सी स्टैण्ड वसूली गैंग, भू-माफिया, अवैध तरीके से अर्जित शस्त्र लाइसेंस वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. अब अगली कड़ी में दबंगई के बल पर अवैध तरीके से ठेकेदारी करने वाले और कोयला कारोबार से जुड़े लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. जिसमें सफेद पोश सहित चिह्नित लोगों पर भी शिकंजा जल्द कसा जायेगा.