मऊः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में जिले में अभी तक जितने भी कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल भेजे गए, उनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिलाप्रशासन की तरफ से 88 संदिग्धों के सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें से 86 की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
86 की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण शासन लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना वायरस के संदिग्धों के सैम्पल को जांच के लिया जा रहा है. साथ ही उस रिपोर्ट को जांच के लिए भेजा जा रहा है.
कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 88 कोरोना वायरस के संदिग्ध अभी तक मिले थे, जिनमें से 88 सदिग्धों में से 86 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा जितने भी लोगों को क्वारेटाइन सेन्टर में रखा गया था, उनको 14 दिन पूर्ण होने के बाद छोड़ दिया जाएगा. साथ ही सभी से आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है.