मऊ: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. 24 घंटे में जिले में 57 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है. जिले में अब तक कुल संक्रमित की संख्या 252 हो गई है. जिसमे से 151 एक्टिव केस है. वहीं 98 स्वस्थ्य हो चुके हैं. 24 घण्टे के अंदर 57 नए केस आने के बाद से जिला प्रशासन में हलचल मचा हुआ है. जिले के कोरोना नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गई है.
शुक्रवार को 57 कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसमें जिला महिला अस्पताल की एक कर्मचारी और सीएमओ ऑफिस का भी एक कर्मचारी शामिल हैं. वहीं मुंशीपुरा मुहल्ले से 13, बरईपुर से 1, भवनाथपुर से 1, कटुआपुरा से 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी जिले के विभिन्न स्थानों से हैं. जिनका लोकेशन सर्च कर स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम हॉटस्पॉट की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि जिले से अबतक कुल 9167 सैम्पल जांच के लिए गए है. जिसमें से 8022 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिसमें 252 पॉजिटिव मिले हैं. इस समय 151 एक्टिव केस हैं. 98 स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि तीन की मृत्यु हो चुकी है.
गौरतलब है कि जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैलता जा रहा है. जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने 6 जुलाई से 20 जुलाई तक शहरी क्षेत्र में सख़्त लॉकडाउन किया है. शहर में लॉकडाउन के लोग परेशान हैं, लेकिन संक्रमण में तेजी के साथ वृद्धि से लोग सहमे हुए हैं. हालात यह है कि बाज़ार का प्रमुख क्षेत्र मुंशीपुरा, सहादतपुरा, कोतवाली , और चौक बाजार इस समय हॉटस्पॉट हैं. इन क्षेत्र में ही अधिकांश एक्टिव मरीज हैं.