मऊ: जिले के अस्पताल में लिछवी एक्सप्रेस ट्रेन में जहरखुरानी के शिकार हुए 5 यात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यात्रियों को पहले ट्रेन में अज्ञात लोगों ने जहरखुरानी का शिकार बनाया. इसके बाद उनके सारे सामान और रुपयों को लूट लिया. घटना के शिकार हुए यात्री विदेश से कमाकर अपने घर को वापस लौट रहे थे.
रेलवे पुलिस के अनुसार लिछवी एक्सप्रेस ट्रेन में विदेश से कमाकर घर वापस लौट रहे 5 यात्री दिल्ली स्टेशन पर सवार हुए. रास्ते में जहरखुरानी गिरोह के लोगें ने यात्रियों को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उनके सारे सामान और नगदी को लूट कर गायब हो गए. जब रेलवे पुलिस मऊ को घटना की जानकारी हुई तो मऊ स्टेशन पर पीड़ित यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया.
इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने पीड़ितों को खतरे से बाहर बताया. इसके साथ ही उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी देकर सूचित किया गया.