मऊ: कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं अब पूरे देश भर में लॉकडाउन-3 का चरण शुरू हो चुका है.
इस लॉकडाउन के कारण जनपद के मजदूर अन्य जनपद और राज्यों में फंसे हुए हैं. वहीं गुरुवार को गुजरात में फंसे पूर्वांचल के मजदूरों को साबरमती एक्सप्रेस सुबह 11:00 बजे मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
बाहर फंसे मजदूरों को लाया जाएगा वापस
लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से मऊ जनपद लाया जाएगा. वहीं जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वाराणसी के एडीआरएम मऊ जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित सभी कईअधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन पर संभावित स्थितियों से निबटने की तैयारी को लेकर 24 घंटा पहले इन अधिकारियों ने स्टेशन का जायजा लिया.
एडीआरएम एसपी यादव ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद सभी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाएगा. इसके बाद बसों के माध्यम से सभी मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ा जाएगा. यह जिम्मेदारी रेलवे की है कि सभी मजदूरों को सकुशल समय से मऊ स्टेशन पहुंचाए.
सभी मजदूरों का स्वास्थ्य चेकअप होने के बाद बसों के माध्यम से उन्हें उनके घरों तक छोड़ा जाएगा. मजदूरों की जांच करने के बाद उन्हें होम क्वरंटाइन या फिर प्रशासन ने जो क्वरंटाइन सेंटर बनवाया है, वहां रखा जाएगा.