मऊ: जनपद में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. गुरुवार को भी 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 195 हो गयी है. गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिले के शहर क्षेत्र में 6 जुलाई से 20 जुलाई तक लॉकडाउन है.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में सीएमओ सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिले में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमितों में राजरामपुरा से 3, कटुआपुरा से 1, ब्रम्हस्थान मुहल्ले से 1, प्यारेपुरा मुहल्ला से 1, बकवल से 4, लहुआसाथ फतेहपुर मण्डाव से 1 और जयसिंहपुर का 1 मरीज रहने वाला है. वहीं गुरूवार को जिले में तीन एक्टिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेजा जा रहा है. जिले में अब तक कुल 8740 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है, जिसमें से 6950 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. 195 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 95 एक्टिव केस हैं. उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.
जिले के शहरी क्षेत्र में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हालात यह है कि शहरी क्षेत्र में 15 दिनों के लिये सख्त लॉकडाउन चल रहा है. शहर बन्द होने से लोग परेशान हैं, लेकिन कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन के पास कोई उपाय नहीं है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सोशल डिस्टेंस से ही कोरोना के चक्र को तोड़ा जा सकता है. ऐसे में लॉकडाउन का सख्ती से पालन जरूरी है. अगर कोई भी लॉकडाउन का उलंघन करता है तो कार्रवाई की जाएगी.