ETV Bharat / state

मऊ: 11 इनामी आरोपी गिरफ्तार, CAA के खिलाफ प्रदर्शन में भड़काए थे हिंसा

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:28 AM IST

मऊ जिले में पुलिस ने 11 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 16 दिसंबर 2019 को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी. जिसके बाद इन पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था.

mau news
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

मऊ: जिले में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मुहिम चलाकर 11 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी और इनके ऊपर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था.

दरअसल, 16 दिसंबर 2019 को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में 22 उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी. जिसमें 25-25 हजार के इनाम घोषित में वांछित 11आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में गैंग लीडर एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष, आसिफ चंदन व पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष, मुनव्वर मुर्गा भी शामिल है. इन सभी का पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

आरोपियों के खिलाफ लगा था गैंगस्टर एक्ट

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 16 दिसंबर 2019 को थाना दक्षिण टोला अंतर्गत मिर्जाहादीपुरा चौक पर नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया था. जिसमें कई घंटों तक गोरिल्ला युद्ध पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच चला. जिसमें सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची. इस घटना में लगभग 12 पुलिस और पत्रकारों की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया था. साथ ही थाने की बाउंड्री को भी इन प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. प्रदर्शनकारियों को वीडियो और फोटो के माध्यम से चिन्हित कर 22 मुख्य उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी.

हिंसा भड़काने के आरोप में हुए गिरफ्तार
मामले में फरार चल रहे 11 उपद्रवी जिनके ऊपर 25-25 हजार के इनाम घोषित थे, उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आशिफ चंदन निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिण टोला, मुनव्वर मुर्गा निवासी भरहु का पुरवा थाना कोतवाली, अनीश निवासी मदनपुरा थाना दक्षिण टोला, आमिर होंडा निवासी भिखारी पुरा थाना कोतवाली, खुर्शीद कमाल निवासी काजी दोमानपुरा थाना कोतवाली, आमिर निवासी राजा रामपुरा थाना कोतवाली, शाकिर लारी निवासी क्यारीटोला थाना कोतवाली, जैद निवासी क्यारीटोला थाना कोतवाली, खालिद निवासी मोहल्ला प्रेम राय थाना कोतवाली, इशहाक निवासी काजी दामों पुरा थाना कोतवाली, फैजान निवासी लच्छीपुरा थाना दक्षिण टोला. हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति नुकसान करने वाले के खिलाफ भी रिकवरी का भी आदेश शीघ्र ही दिया जाएगा जिससे अपराधियों पर अंकुश लग सके.

मऊ: जिले में पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मुहिम चलाकर 11 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी और इनके ऊपर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था.

दरअसल, 16 दिसंबर 2019 को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में 22 उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी. जिसमें 25-25 हजार के इनाम घोषित में वांछित 11आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपियों में गैंग लीडर एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष, आसिफ चंदन व पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष, मुनव्वर मुर्गा भी शामिल है. इन सभी का पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

आरोपियों के खिलाफ लगा था गैंगस्टर एक्ट

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 16 दिसंबर 2019 को थाना दक्षिण टोला अंतर्गत मिर्जाहादीपुरा चौक पर नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया था. जिसमें कई घंटों तक गोरिल्ला युद्ध पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच चला. जिसमें सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची. इस घटना में लगभग 12 पुलिस और पत्रकारों की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया था. साथ ही थाने की बाउंड्री को भी इन प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. प्रदर्शनकारियों को वीडियो और फोटो के माध्यम से चिन्हित कर 22 मुख्य उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी.

हिंसा भड़काने के आरोप में हुए गिरफ्तार
मामले में फरार चल रहे 11 उपद्रवी जिनके ऊपर 25-25 हजार के इनाम घोषित थे, उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आशिफ चंदन निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिण टोला, मुनव्वर मुर्गा निवासी भरहु का पुरवा थाना कोतवाली, अनीश निवासी मदनपुरा थाना दक्षिण टोला, आमिर होंडा निवासी भिखारी पुरा थाना कोतवाली, खुर्शीद कमाल निवासी काजी दोमानपुरा थाना कोतवाली, आमिर निवासी राजा रामपुरा थाना कोतवाली, शाकिर लारी निवासी क्यारीटोला थाना कोतवाली, जैद निवासी क्यारीटोला थाना कोतवाली, खालिद निवासी मोहल्ला प्रेम राय थाना कोतवाली, इशहाक निवासी काजी दामों पुरा थाना कोतवाली, फैजान निवासी लच्छीपुरा थाना दक्षिण टोला. हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति नुकसान करने वाले के खिलाफ भी रिकवरी का भी आदेश शीघ्र ही दिया जाएगा जिससे अपराधियों पर अंकुश लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.