ETV Bharat / state

मऊ: 10 नए कोरोना मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 134

यूपी के मऊ जिले में मंगलवार को 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. इसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 134 पहुंच गया है.

मऊ में कोरोना
मऊ में कोरोना
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:30 AM IST

मऊ: जिले में कोराना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन को कोरोना के 35 नमूनों को रिपोर्ट मिली, जिसमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. इसमें दो फातिमा अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 134 पहुंच गई है, जबकि 73 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिले में कोरोना के अभी भी 58 सक्रिय मरीज हैं.

सीएमओ डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मऊनाथ भंजन नगर से सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 35 नमूनों में जिन 10 की जांच पॉजिटिव आई है, उनमें से एक संक्रमित खीरीबाग से मिला है, जबकि चार प्यारेपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं. इन पांचों लोगों की कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है.

हरियाणा से आए दो लोग संक्रमित
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में घोसी विकास खंड के मिर्जा जमालपुर गांव में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों कुछ दिनों पहले हरियाणा के फरीदाबाद शहर से ट्रेन के जरिए गांव आए थे. घोसी ब्लाक के ही खानपुर बुजुर्ग गांव में हाथरस से आया हुआ एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

फातिमा अस्पताल हॉट स्पॉट में होगा तब्दील
शहर के इमिलिया मोहल्ले में स्थित फातिमा अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों कर्मचारियों में से एक रांची तथा एक गाजीपुर जिले का रहने वाला है. फातिमा अस्पताल में किस ढंग से हॉट स्पाट बनाया जाए, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. जिले में अब कुल 28 हॉट स्पॉट हो गए हैं.

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की रिपोर्ट आने के बाद फातिमा अस्पताल की ओपीडी या फिर अन्य सेवाएं बंद करने पर विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि फातिमा जिले का सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल है, जिसमें इमरजेंसी और ओपीडी सेवा में अधिक संख्या में रोगी आते हैं.

ये भी पढ़ें: मऊ: डायल 102 और 108 के कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल

मऊ: जिले में कोराना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन को कोरोना के 35 नमूनों को रिपोर्ट मिली, जिसमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई. इसमें दो फातिमा अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 134 पहुंच गई है, जबकि 73 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिले में कोरोना के अभी भी 58 सक्रिय मरीज हैं.

सीएमओ डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मऊनाथ भंजन नगर से सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 35 नमूनों में जिन 10 की जांच पॉजिटिव आई है, उनमें से एक संक्रमित खीरीबाग से मिला है, जबकि चार प्यारेपुरा मोहल्ले के रहने वाले हैं. इन पांचों लोगों की कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है.

हरियाणा से आए दो लोग संक्रमित
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में घोसी विकास खंड के मिर्जा जमालपुर गांव में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों कुछ दिनों पहले हरियाणा के फरीदाबाद शहर से ट्रेन के जरिए गांव आए थे. घोसी ब्लाक के ही खानपुर बुजुर्ग गांव में हाथरस से आया हुआ एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

फातिमा अस्पताल हॉट स्पॉट में होगा तब्दील
शहर के इमिलिया मोहल्ले में स्थित फातिमा अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों कर्मचारियों में से एक रांची तथा एक गाजीपुर जिले का रहने वाला है. फातिमा अस्पताल में किस ढंग से हॉट स्पाट बनाया जाए, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. जिले में अब कुल 28 हॉट स्पॉट हो गए हैं.

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की रिपोर्ट आने के बाद फातिमा अस्पताल की ओपीडी या फिर अन्य सेवाएं बंद करने पर विचार किया जाएगा. गौरतलब है कि फातिमा जिले का सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल है, जिसमें इमरजेंसी और ओपीडी सेवा में अधिक संख्या में रोगी आते हैं.

ये भी पढ़ें: मऊ: डायल 102 और 108 के कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.