ETV Bharat / state

मऊ में फसल क्षतिपूर्ति के लिए दस करोड़ रुपये आवंटित - मऊ खबर

यूपी के मऊ में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार ने बजट आवंटित किया है. जिले के लिए 10 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. 15 अक्टूबर से किसानों के खाते में फसलों की क्षति की धनराशि सीधे खाते में जाना शुरू हो जाएगी.

मऊ में बाढ़ से फसल क्षतिपूर्ति के लिए दस करोड़ रुपये आवंटित
मऊ में बाढ़ से फसल क्षतिपूर्ति के लिए दस करोड़ रुपये आवंटित
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:21 PM IST

मऊ: राज्य आपदा मोचन निधि से बाढ़ से फसल प्रभावित किसानों के लिए सरकार ने बजट आवंटित किया है. प्रदेश के 19 जनपदों के लिए 10 अरब चार करोड़ 32 लाख रुपये आवंटित किया गया है. इसमें मऊ को 10 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. 15 अक्टूबर से किसानों के खाते में फसलों की क्षति की धनराशि सीधे खाते में जाना शुरू हो जाएगी. इसके लिए जनपद की घोसी व मधुबन तहसील में किसानों का डाटा फीडिंग किया जा रहा है. जुलाई और अगस्त में हुई बारिश में जनपद के निचले इलाके के हजारों किसानों की धान की फसल डूब गई थी. इससे किसानों की गाढ़ी कमाई नष्ट हो गई है.

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पढ़ी जाएगी सूची
जिन ग्राम पंचायतों में प्रभावित किसानों के खाते में धनराशि भेजी गई रहेगी, उसकी सूची ग्राम सभा में चिपकाई जाएगी. यही नहीं ग्राम पंचायत की खुली बैठक में भी यह सूची पढ़कर सुनाई जाएगी. जिस भी किसान को आपत्ति होगी, उसकी बात भी सुनी जाएगी.

जनपद में प्रभावित हैं 22063 किसान
जनपद में बाढ़ की वजह से घोसी व मधुबन तहसील ही प्रभावित है. घोसी तहसील में कुल 4863 किसान और मधुबन तहसील में 17200 किसान हैं. मधुबन तहसील में सरयू नदी का कहर इस बार ज्यादा रहा है. इस वजह से निचले इलाके के सभी किसानों की फसल डूब कर नष्ट हो चुकी है. ऐसे में 30 फीसद किसानों को राज्य आपदा मोचक निधि का लाभ प्रदान किया जाएगा.

एडीएम केहरी सिंह ने बताया की घोसी व मधुबन तहसील के एसडीएम से जल्द से जल्द लेखपालों से सर्वे कराकर सूची फीड कराने का निर्देश दिया गया है. युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. 15 अक्टूबर से धनराशि खाते में भेजना शुरू कर दी जाएगी.

मऊ: राज्य आपदा मोचन निधि से बाढ़ से फसल प्रभावित किसानों के लिए सरकार ने बजट आवंटित किया है. प्रदेश के 19 जनपदों के लिए 10 अरब चार करोड़ 32 लाख रुपये आवंटित किया गया है. इसमें मऊ को 10 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. 15 अक्टूबर से किसानों के खाते में फसलों की क्षति की धनराशि सीधे खाते में जाना शुरू हो जाएगी. इसके लिए जनपद की घोसी व मधुबन तहसील में किसानों का डाटा फीडिंग किया जा रहा है. जुलाई और अगस्त में हुई बारिश में जनपद के निचले इलाके के हजारों किसानों की धान की फसल डूब गई थी. इससे किसानों की गाढ़ी कमाई नष्ट हो गई है.

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पढ़ी जाएगी सूची
जिन ग्राम पंचायतों में प्रभावित किसानों के खाते में धनराशि भेजी गई रहेगी, उसकी सूची ग्राम सभा में चिपकाई जाएगी. यही नहीं ग्राम पंचायत की खुली बैठक में भी यह सूची पढ़कर सुनाई जाएगी. जिस भी किसान को आपत्ति होगी, उसकी बात भी सुनी जाएगी.

जनपद में प्रभावित हैं 22063 किसान
जनपद में बाढ़ की वजह से घोसी व मधुबन तहसील ही प्रभावित है. घोसी तहसील में कुल 4863 किसान और मधुबन तहसील में 17200 किसान हैं. मधुबन तहसील में सरयू नदी का कहर इस बार ज्यादा रहा है. इस वजह से निचले इलाके के सभी किसानों की फसल डूब कर नष्ट हो चुकी है. ऐसे में 30 फीसद किसानों को राज्य आपदा मोचक निधि का लाभ प्रदान किया जाएगा.

एडीएम केहरी सिंह ने बताया की घोसी व मधुबन तहसील के एसडीएम से जल्द से जल्द लेखपालों से सर्वे कराकर सूची फीड कराने का निर्देश दिया गया है. युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है. 15 अक्टूबर से धनराशि खाते में भेजना शुरू कर दी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.