मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबूगढ़ गांव में अवैध निर्माण के विवाद में एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई. सीने में गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है. घटना की जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला
जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र का है. जहां बाबूगढ़ के रहने वाले 25 वर्षीय राजवीर के पड़ोस में रहने वाले राधा कृष्ण और उनका बेटा सुंदर के बीच आरसीसी सड़क को तोड़ कर अपना मकान आगे बढ़ा रहे थे. रास्ता अवरुद्ध होने पर राजवीर ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि इसी दौरान सुंदर ने राजवीर को गोली मार दी. गोली राजवीर के सीने में जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस विवाद में पत्नी गीता और पिता राम किशोर भी घायल हो गए. तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें-जुए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या, 4 लोग घायल
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाबू बड़गांव में आज सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. इसमें एक 25 वर्षीय युवक राजवीर सिंह की गोली लगने से मृत्यु हो गई. इन दोनों के बीच विवाद जमीन को लेकर है, जिसमें सड़क बनी हुई है उसी सड़क पर मुलजिम पक्ष द्वारा सड़क को खोदकर एक दुकान का निर्माण कराया जा रहा था. पुलिस की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.