मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती को गोली मार दी. जिससे युवती की मौत हो गई. युवती की हत्या के बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. युवती के परिजनों का आरोप है कि, आरोपी युवक ने पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
युवती के परिजनों ने बताया कि युवक पड़ोस में ही रहने वाले रिटायर्ड पटवारी का लड़का है, वह कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. रविवार की दोपहर आरोपी युवक हाथ में हथियार लेकर युवती के घर पर जा पहुंचा और परिजनों पर युवती के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगा. इसके बाद युवती परिजनों ने युवक से कहा कि, वो जैसा चाहता है वह वैसा ही करेंगे. पीड़ित परिजनों के बाद मुताबिक, इसके बाद आरोपी युवक पूरे परिवार को बंधक बनाकर युवती को एक अलग कमरे में ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और जाते वक्त युवती को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर जान देने का प्रयास किया.
जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.पुलिस ने मामले की जांच करते हुए युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू का असर: कान्हा की नगरी में पसरा सन्नाटा, जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं जारी
सूचना मिली थी कि एक युवती की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा गया कि तब तक युवती की मौत हो चुकी है और युवक गंभीर रूप से घायल है. इसके बाद युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जांच की जा रही है जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी