मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीवी के पीछे राधा वाटिका कॉलोनी में घर में करंट उतरने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. युवक छत पर बरसात का पानी निकालने गया था. इसी दौरान उसे छत पर तार से करंट लग गया.
- घटना हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीवी के पीछे राधिका वाटिका कॉलोनी की है.
- शुक्रवार रात हुई बारिश से छत पर पानी भर गया.
- युवक छत पर पानी निकाल रहा था, तभी वहां लगे तार से उसे करंट लग गया.
- पड़ोसियों ने आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.