मथुरा: जनपद में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.
गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मंडोरा का रहने वाला 16 वर्षीय उस्मान अपनी बहन 8 वर्षीय संजीदा और 18 वर्षीय मकसूदन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजस्थान से आ रहा था. तीनों ने जब गोवर्धन थाना क्षेत्र में प्रवेश किया तो एक अज्ञात वाहन ने उस्मान की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
अज्ञात वाहन की टक्कर से मकसूदन ,उस्मान और संजीदा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देखते ही आस-पास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 18 वर्षीय मकसूदन की मौत हो गई.