मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जरेलिया के समीप जरारा रजबहा में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. शव मिलने की सूचना पर सुरीर पुलिस और नौहझील पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. युवक के शव की तलाशी पर मिले आईडी कार्ड से युवक की पहचान मेरठ निवासी कासिम खान के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर घटना की जांच शुरू कर दी.
- मामला सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जरेलिया के समीप जरारा रजवाह का है.
- यहां एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
- शव देखते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो शव की पहचान मेरठ निवासी कासिम खान के रूप में हुई.
- इसके बाद पुलिस ने तलाशी में मिले पहचान पत्रों के रूप में कागजों से युवक के परिजनों को सूचित किया.
- पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच में जुट गई.
- प्रथम दृष्टया शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक