मथुराः सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक गुरुवार शाम यमुना पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बड़े भाई के ससुराली जनों से पैसे के लेनदेन को लेकर युवक परेशान था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
मृतक के चाचा घनश्याम ने बताया कि मोनू ( 25 ) मोहाली रोड पर रहता था. मोनू का उसके बड़े भाई के ससुराली जनों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह काफी परेशान था.
गुरुवार शाम मोनू ने अपने चाचा घनश्याम के पास फोन किया कि वह परेशान हैं और यमुना पुल के पास खड़ा हुआ है. जैसे ही चाचा घनश्याम और उसके परिजन यमुना पुल पर पहुंचे, युवक मोनू ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई.