मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र स्थित गुरुकुल विश्वविद्यालय में योग सोसाइटी उत्तर प्रदेश एवं युवा भारत, भारत स्वाभिमान ने जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की. इस कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया. इन बच्चों को जिला स्तर से राज्य स्तर पर भेजा जाएगा और राज्य स्तर से आगे के लिए भेजा जाएगा. इससे जिले की पहचान विश्व पटल पर पहुंचेगी.
प्रभारी तीर्थराज आर्य ने जानकारी देते हुए बताया
इस संदर्भ में प्रभारी तीर्थराज आर्य ने बताया कि जैसे अन्य खेल होते हैं उसी प्रकार से योग को भी विश्व पटल पर शामिल करा दिया जाय. उसी क्रम में जिला स्तर पर योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें विद्यालय, गुरुकुल के छात्र जो भी योग में रुचि रखते हैं, उनको यहां प्रतिभाग कराया गया है. लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया है. इन बच्चों को अब जिला स्तर से राज्य स्तर पर भेजा जाएगा और राज्य स्तर से आगे के लिए भेजा जाएगा, जिससे मथुरा की पहचान विश्व पटल पर पहुंचे.
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम रायपुर स्थित गुरुकुल विश्वविद्यालय में योग सोसाइटी उत्तर प्रदेश एवं युवा भारत, भारत स्वाभिमान ने जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. स्वास्थ्य के प्रति बढ़ावा और योग के प्रति बच्चों को जागरूक करने और उसका महत्व कराने के लिए ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
-तीर्थराज आर्य, प्रभारी
इसे भी पढ़ें- बुंदेलखंड की माटी का लाल, चीन में दिखा रहा योग का कमाल