मथुराः 2 नवंबर 2021 को मथुरा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यमुना एक्सप्रेस वे पर दो मासूम बच्चों और एक महिला का रक्तरंजित शव फेंसिंग तारों में उलझा मिला था. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई थी, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी इनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने महिला और बच्चों के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार, महिला के तीसरे पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की योजना बनाई थी. पहले और दूसरे पति से बच्चे होने के कारण तीसरा पति महिला से नाराज रहता था. इसलिए महिला के तीसरे पति ने पत्नी और 2 बच्चों की हत्या की थी. हत्या करने के बाद आरोपी ने तीनों के शव को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था.
एसएसपी मथुरा अभिषेक यादव ने बताया कि यह घटना 1 वर्ष पूर्व एक घटी थी. तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शव बरामद हुए थे, जिसमें एक महिला थी और दो छोटे-छोटे बच्चे थे. शव अलग-अलग जगह बरामद होने के बाद भी ऐसा प्रतीत होता था कि घटना आपस में संबंध रखती है. पुलिस की कई टीमें लगातार इस घटना की जांच में लगी रही. लेकिन यह जानकारी नहीं हो पा रही थी वह महिला कौन है या वह बच्चे कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं.
किसी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं हो पा रही थी. लेकिन स्वाट की टीम, शेरगढ़ और नौझील की टीम ने मिलकर इस घटना का खुलासा कर दिया है यह ट्रिपल मर्डर था. जिसमें एक महिला और उनके दो बच्चों का मर्डर किया गया है.
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मृतक महिला फिरोजाबाद की रहने वाली थी, 12 वर्ष पूर्व पहले महिला की शादी हुई थी. जिससे महिला को एक बच्चा था. शादी के डेढ़ वर्ष बाद पति की मृत्यु हो गई. इसके बाद महिला की उसके देवर उपेंद्र से शादी हो गई. जिससे महिला को एक और बच्चा हुआ. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों मिया बीबी के आपसी संबंध खराब हो गए और महिला ने 2019 में यशपाल नाम के एक व्यक्ति से शादी कर ली. जो एक ड्राइवर था.
यशपाल को महिला के दोनों बच्चों से समस्या रहती थी. साल 2020-21 के बीच में महिला ने अपने बच्चों को उपेंद्र के पास छोड़ आई. लेकिन इसके बाद साल 2021 में वह रक्षाबंधन के आस-पास बच्चों को फिर वापस यशपाल के पास लेकर चली आई. लेकिन यशपाल इस बात का विरोध करता रहा कि बच्चे मेरे नहीं है तो मैं उन्हें क्यों रखूं. बस इसी बात को लेकर यशपाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला और दोनों बच्चों को मारने की योजना बनाई.
योजना के अनुसार, यशपाल ने महिला को बताया कि हम दिल्ली से फिरोजाबाद जाएंगे और अपने एक दोस्त रवि की गाड़ी बैठ कर दिल्ली से चल दिए. यशपाल ने हरियाणा बचगांव से अपने चौथे साथी अरविंद को भी गाड़ी में बिठा लिया. एक्सप्रेस वे पर चढ़ने से पहले इन्होंने गाड़ी रोक कर एक जगह शराब पी और फिर पूर्व प्लानिंग के तहत यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के बाद गाड़ी में ही महिला और बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने तीनों के शव को अलग-अलग जगह फेंक दिया ताकि शवों की पहचान ना हो पाए. पुलिस ने बताया कि 8 नंवबर को यशपाल ने महिला और 2 बच्चों के गुमशुदगी की केस दर्ज कराया. ताकि कोई उन पर शक ना कर सके. फिलहाल पुलिस ने इस घटना में एक व्यक्ति जो अभियुक्त है.उसको गिरफ्तार किया है. अभियुक्त का नाम अजय बताया जा रहा है. यशपाल और उसके अन्य साथी अभी फरार हैं. बहुत जल्द ही अभी उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः शक ने प्यार में डाली दरार तो प्रेमी ने बोलेरो से कुचलकर कर दी प्रेमिका की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा